Maharashtra: MVA की रैली में शामिल नहीं होंगे प्रकाश अंबेडकर, कहा- 'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी में...'
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर एक के बाद एक बैठक हो रही है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा. अब प्रकाश अंबेडकर ने इस गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है.
![Maharashtra: MVA की रैली में शामिल नहीं होंगे प्रकाश अंबेडकर, कहा- 'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी में...' Prakash ambedkar claims there is lack of coordination between shiv sena ubt and congress Maharashtra: MVA की रैली में शामिल नहीं होंगे प्रकाश अंबेडकर, कहा- 'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/3092d88c08eacc012971fac0797a2e721709981452460490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (Vanchit Bahujan Aghadi) को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस सिलसिले में एक बैठक में उन्हें बुलाया भी गया था. वहीं, अब प्रकाश अंबेडकर ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों को लेकर शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस में समन्वय नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ''एमवीए की मौजूदा स्थिति को लेकर मैंने पहले भी कई बार कहा है. यह हमारी वजह से नहीं है. 10 ऐसी सीटें हैं जिसको लेकर शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस के बीच समन्वय नहीं है.''
अंबेडकर ने साथ ही कहा कि जब तक एमएवीए में सीट साझेदारी का अंतिम निर्णय नहीं ले लिया जाता उनकी पार्टी बारामती में होने वाली एमवीए की रैली में हिस्सा नहीं लोगी और न ही राहुल गांधी की मुंबई में होने वाली रैली का ही हिस्सा बनेगी. बारामती में एमवीए की रैली शनिवार को और राहुल गांधी की मुंबई रैली 12 मार्च को शेड्यूल है.
एमवीए ने प्रकाश अंबेडकर को दिया क्या ऑफर
प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि हमने अगाड़ी के नेताओं से कहा दिया था कि उनके साथ बातचीत से पहले हम सभी 48 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार थे और अभी भी हम राज्य की कम से कम 27 सीटों पर लड़ना चाहते हैं.
वहीं, शनिवार सुबह ही संजय राउत ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर को एक प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि एमवीए वो सभी सीटें जीतेगी जो सीटें गठबंधन के तहत वंचित बहुजन अघाड़ी गठबंधन को दी जाएगी.
हम अपने मसले सुलझा लेंगे- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, ''मैं यह दावा करता हूं कि हमने वंचित बहुजन अघाड़ी को वह सीटें देने का ऑफर किया जो उनके नेता ने हमसे कहा. प्रकाश अंबेडकर बड़े नेता हैं, और हम सभी उनका सम्मान करते हैं. मैं उनकी भावना को समझता हूं. हम उनके साथ सभी मसले सुलझाने की कोशिश करेंगे. एमवीए के साथ गठबंधन पर वंचित बहुजन अघाड़ी को सीट मिलेंगी, हम वो सभी सीटें जीत जाएंगे.''
ये भी पढ़ें- Watch: बारामती सीट पर 'फैमिली फाइट' की अटकलों के बीच अजित पवार की पत्नी से मिलीं सुप्रिया सुले, लगाया गले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)