Vanchit Bahujan Aghadi: वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर हाल के दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से कई बार मिल चुके हैं. साथ ही कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की तारीफ करते हुए कहा था, ''बालासाहेब (प्रकाश अंबेडकर) कभी-कभी अच्छी सलाह देते हैं.'' देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को अंबेडकर की सलाह पर प्रतिक्रिया दी.


प्रकाश अंबेडकर को लेकर क्यों होने लगी ये चर्चा
इसलिए वंचित बहुजन अघाड़ी की बीजेपी-शिंदे गुट से बढ़ती नजदीकियों की चर्चा आकार लेने लगी है. मूल रूप से कुछ महीने पहले ही वंचित ने शिवसेना के ठाकरे गुट के साथ गठबंधन किया है. इसलिए उनके राजनीतिक विरोधी सवाल उठा रहे हैं कि अंबेडकर किस तरफ हैं.


प्रकाश अंबेडकर का बड़ा बयान
इसी बीच प्रकाश अंबेडकर ने आज एक बड़ा बयान दिया है. टीवी 9 मराठी से बात करते हुए, अंबेडकर से फडणवीस की प्रशंसा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मुलाकात के बारे में सवाल किया गया. अंबेडकर ने कहा, वह मुख्यमंत्री हैं और अगर हमें जनता का काम करना है तो हमें मुख्यमंत्री से मिलना होगा.


सीएम शिंदे से मुलाकात पर क्या बोले 
वंचित के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कहा, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. हमने हॉल में एकनाथ शिंदे को बताया. आप बाहर आइए, हम आपके साथ बैठने को तैयार हैं. लेकिन बीजेपी के साथ बैठना मुश्किल है, हम उनके साथ नहीं बैठेंगे.


रामदास आठवले के ऑफर पर क्या बोले प्रकाश अंबेडकर
केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने वंचित बहुजन अघाड़ी अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. रामदास अठावले ने ऑफर देते हुए कहा था, प्रकाश अंबेडकर को इधर-उधर नहीं भटकना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Namo Shetkari Mahasanman Yojana: चुनाव से पहले सरकार की बड़ी घोषणा, कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए 5 बड़े फैसले