Prakash Ambedkar on MVA: महाविकास अघाड़ी ने वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) को आज शाम 7 बजे तक अपना फैसला बताना को कहा है. MVA की तरफ से VBA को कहा गया है कि, जो 4 सीटों का प्रस्ताव दिया है वह वंचित बहुजन अघाड़ी को मंजूर है या फिर नहीं या फिर कोई नया प्रस्ताव VBA देना चाहती है इस बारे में जानकारी जल्द दी जाए.


महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) को चार लोकसभा सीटों की पेशकश की है. इस प्रस्ताव पर अब वीबीए को विचार करना है और उन्हें अपना फैसला आज ही बताना है. 


आंबेडकर के अनुसार, कम से कम 10 सीटें हैं जिन पर कांग्रेस और शिवसेना दोनों दावा कर रहे हैं, और अन्य पांच निर्वाचन क्षेत्र हैं जिन पर तीनों साझेदार जोर दे रहे हैं, और उनमें से कोई भी एक सीट भी छोड़ने को तैयार नहीं है. एमवीए नेताओं को भरोसा है कि वे अगले कुछ दिनों में या अगले हफ्ते की शुरुआत में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा कर सकते हैं.


पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, "वीबीए ने हमें जो 27 सीटों की सूची दी थी, उनमें से हमने उन्हें चार सीटों के लिए एक प्रस्ताव भेजा है. हमने आंबेडकर से चार सीटों की पेशकश पर विचार करने के लिए कहा है और हमें बताएं कि वे और क्या चाहते हैं." हमारे दरवाजे वीबीए के लिए खुले हैं."


बता दें, महाराष्ट्र में MVA के अंदर अभी तक सीट बंटवारे पर एक राय नहीं बनी है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अभी तक महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हुआ है. हालांकि पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर सहमती बन गई है बस कुछ सीटों पर ही पेंच फंसा हुआ है.  


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कांग्रेस विधायक प्रतिभा धनोरकर ने महाराष्ट्र की इस सीट से ठोका दावा, कहा- 'मेरी उम्मीदवारी...'