मनोज जरांगे को मिले लोकसभा का टिकट, प्रकाश आंबेडकर ने MVA को दिया प्रस्ताव
Manoj Jarange News: प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने महाविकास अघाड़ी से मांग की है कि कम से कम ओबीसी से समाज से 15 लोगों को टिकट दिया जाए. एमवीए को प्रस्ताव दिया गया है.
Lok Sabha Election 2024: प्रकाश आंबेडर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी ने महाविकास आघडी को प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव में पार्टी ने जालना लोकसभा सीट से मनोज जरांगे को उम्मीदवार बनाने की मांग की है. वंचित बहुजन अघाड़ी ने अपने प्रस्ताव में ये भी मांग की कि कम से कम ओबीसी से समाज से 15 लोगों को टिकट दिया जाए. वहीं पुणे लोकसभा सीट से डॉ अभिजीत वैद्य कॉमन को कैंडिडेट के रूप में उतारा जाए. तीन उम्मीदवार अल्पसंख्यक समाज से भी उतारे जाने का प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव में ये भी कहा गया कि सभी घटक दल को यह सुनिक्षित करना होगा कि उनके उम्मीदवार चुनाव से पहले या बाद में बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार शामिल हैं.
वंचित बहुजन अघाडी के धैर्य वर्धन पुडकर ने कहा, "जालना से मनोज जरंगे पाटिल को लोकसभा उम्मीदवार बनाया जाए. वंचित बहुजन अघाडी ने ये मांग आज महाविकास अघाडी की चल रही मीटिंग में की. साथ ही वंचित बहुजन अघाड़ी ने 27 जगह पर टिकट का प्रस्ताव रखा है. इन 27 सीटों पर चर्चा के बाद नेगोशिएशन का भी रास्ता खुला है. फिलहाल अभी तक वंचित बहुजन विकास अघाड़ी की एमपीए की मीटिंग में कोई बात निर्णय तक नहीं पहुंची है. एमवीए की तरफ से वंचित बहुजन विकास अधिकारी को भरोसा दिया गया है कि वो इस पर चर्चा करेंगे."
इन सीटों पर प्रस्ताव
जिन सीटों पर टिकट का प्रस्ताव रखा गया है उनमें अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, हिंगोली, उस्मानाबाद, औरंगाबाद, बीड, शोलापुर, सांगली, माधा, रावेर, डिंडोरी, शिर्डी, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर-पूर्व, रामटेके, नासिक,मावल, धुले, नांदेड़, बुलढाणा और वर्धा सीट शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले प्रकाश आंबेडकर ने खुद कहा था कि मनोज जरांगे पाटिल को जालना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का उद्धव ठाकरे पर तंज, बोले- 'बाघ की खाल पहन लेने से बिल्ली...'