Maharashtra Politics: नहीं माने प्रकाश आंबेडकर... तो MVA में टूट का डर? सीट शेयरिंग पर फंसा महाविकास अघाड़ी
MVA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर महाविकास अघाड़ी की गाड़ी अटक गई है. आज प्रकाश आंबेडकर को बताना होगा कि वो MVA के प्रस्ताव को लेकर क्या फैसला लेने वाले हैं.
Prakash Ambedkar on MVA: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर महाविकास अघाड़ी में पेंच अभी तक फंसा हुआ है. कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इस बीच प्रकाश आंबेडकर से बातचीत के बाद भी कोई हल अभी तक नहीं निकला है. अब 'इंडिया' गठबंधन में टूट का खतरा पैदा हो गया है. वंचित वहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर और MVA के बीच बात बनती हुई नजर नहीं आ रही है.
MVA से अलग हो जाएंगे प्रकाश आंबेडकर?
आज प्रकाश आंबेडकर को दिया गया अल्टीमेटम भी खत्म हो रहा है. कहा जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर अकोला में कल अपना स्टैंड साफ कर सकते हैं. ये भी चर्चा है कि प्रकाश आंबेडकर अकोला सीट से ही चुनाव लड़ने का एलान भी कर सकते हैं.
BREAKING | महाराष्ट्र में MVA में फंसा सीट बंटवारा, प्रकाश आंबेडकर से अब तक नहीं बनी बात
— ABP News (@ABPNews) March 26, 2024
देखिए 12 से 2 - पॉलिटिकल शो, @romanaisarkhan के साथ https://t.co/p8nVQWYei7 | @AakuSrivastava | @vijaitrivedi#MVA #Congress #Shivsena #NCP #Maharashtra #LoksabhaElection pic.twitter.com/tRHghp4TRU
इस बीच महाविकास अघाड़ी के नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि MVA ने उनकी पार्टी के लिए चार लोकसभा सीटें छोड़ी है लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि VBA अध्यक्ष राजी हैं, इसीलिए माना ये जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के साथ नहीं आने वाला है.
संजय राउत का बयान
संजय राउत ने कहा, प्रकाश आंबेडकर का हम आदर करते हैं. हमने उनकी भावनाओं का आदर किया है. आज भी वह हमारे साथ हैं. प्रकाश आंबेडकर से चर्चा चल रही है. हमलोग चार सीट देने के लिये तैयार हैं. उनसे बातचीत कारी है.
प्रकाश आंबेडकर का बयान
इस बीच प्रकाश आंबेडकर ने कहा, जो फैसला लेना है वो हमलोग ले चुके हैं. अब घिसी-पिटी चीजों में हमलोगों को कोई इंटरेस्ट नहीं है. मैं 27 मार्च को अपना फॉर्म भरने जा रहा हूं, और 26 तारीख आखिरी दिन होगा.
इन दो सीटों पर फंसा पेंच
आज सुबह संजय राउत ने कहा कि भिवंडी से शरद पवार की पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है. साथ ही राउत ने सांगली सीट पर शिवसेना UBT की दावेदारी पेश की है. कल उद्धव और शरद पवार की हुई बैठक के बाद आज कांग्रेस नेता बाबासाहेब थोराट शरद पवार से मिलनें सिल्वर ओक पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के सांगली और भिवंडी विधानसभा को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. मुमकिन है कि इन सीटों पर चर्चा की जाए.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में आवारा जानवरों को मांस खिलाने पर महिला के खिलाफ एक्शन, केस दर्ज, जानें पूरा मामला