Aarakshan Bachao Yatra: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण और ओबीसी आरक्षण का मुद्दा काफी गर्म है. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) आरक्षण बचाव यात्रा निकालने वाले हैं. प्रकाश आंबेडकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को भी इस यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.


क्या बोले प्रकाश आंबेडकर?
इस बारे में आंबेडकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, "आज सुबह मैंने शरद पवार को पत्र लिखा और उन्हें वंचित बहुजन आघाडी की ओर से शुरू की गई आरक्षण बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. मैं उनके आरक्षण यात्रा में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं."


प्रकाश आंबेडकर ने अपने पत्र में लिखा, "मैं आपको वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से शुरू की गई आरक्षण बचाव यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. मैं आरक्षण बचाव यात्रा पर निकलूंगा और यह यात्रा महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों से गुजरेगी. यह यात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अधिकारों के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए शुरू की गई है."


यात्रा का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित मुद्दों पर केंद्रित होगा
OBC आरक्षण की रक्षा
SC, ST और OBC के लिए पदोन्नति में आरक्षण
SC/ST छात्रों की छात्रवृत्ति को दोगुना करना
OBC छात्रों को भी समान छात्रवृत्ति का विस्तार
महाराष्ट्र के मतदाताओं द्वारा 100 OBC उम्मीदवारों का चुनाव
55 लाख फर्जी कुंभी प्रमाणपत्रों को रद्द करना


आंबेडकर ने आगे बताया, आरक्षण बचाव यात्रा 25 जुलाई को मुंबई के चैत्यभूमि से शुरू होगी और उसी दिन पुणे के महात्मा फुले वाड़ा के लिए रवाना होगी. मैं आपको (शरद पवार) 26 जुलाई 2024 को कोल्हापुर में या यात्रा के दौरान किसी भी समय शामिल होने के लिए हार्दिक आमंत्रण देता हूं."


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: फर्जी दस्तावेज बनवाकर पाकिस्तान गई महिला के खिलाफ एक्शन, FIR के बाद जांच शुरू