Maharashtra: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रकाश अंबेडकर के दावे ने बढ़ाई BJP की टेंशन, नोटबंदी का भी किया जिक्र
Lok Sabha Election: प्रकाश अंबेडकर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, आरबीआई का फैसला विपक्ष को चंदा मिलने से रोकने के लिए बीजेपी द्वारा खेला गया खेल है.
Prakash Ambedkar on Demonetisation: वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाया कि विपक्ष को चुनाव लड़ने के लिए फंड मिलने से रोकने के लिए बीजेपी ने नोटबंदी का फैसला किया है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि राजनीतिक दलों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए.
प्रकाश अंबेडकर ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ''बीजेपी ने दुविधा की राजनीति शुरू कर दी है. 2000 रुपये के नोटों पर आरबीआई का फैसला विपक्ष को चंदा मिलने से रोकने के लिए बीजेपी द्वारा खेला गया खेल है. यहां के राजनीतिक दलों को बेखबर नहीं रहना चाहिए.
कब होंगे देश में लोकसभा चुनाव?
ऐसे समय में प्रकाश अंबेडकर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की थी. उन्होंने कहा था, यहां के राजनीतिक दलों को बेखबर नहीं रहना चाहिए. प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया कि अक्टूबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव होंगे. प्रकाश अंबेडकर ने इस सवाल पर कि क्या वह उद्धव ठाकरे की महासभा में शामिल होंगे, कहा कि यह उद्धव ठाकरे को तय करना है.
MVA में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी
बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर MVA ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. MVA में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी से ही मंथन शुरू हो चुका है. सीट बंटवारे को लेकर MVA के नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक तरफ जहां सीटों के बंटवारे को लेकर संजय राउत और नाना पटोले की प्रतिक्रिया ने MVA में टेंशन बढ़ा दी है. अब सीट बंटवारे को लेकर MVA के बीच क्या समीकरण बैठता है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: Watch: पत्नी को कंधे पर बिठाकर NCP विधायक नरहरि जिरवाल ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल