VBA New Symbol: वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने आज दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान VBA की तरफ से गैस सिलेंडर, सीटी और रोड रोलर चुनाव चिन्ह का चुनाव आयोग को सौपा गया है. अगले दो दिन में VBA को चुनाव चिह्न मिल सकता है.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है. राज्य में पांच चरणों में चुनाव को संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण में वोट 19 अप्रैल को और पांचवे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है.


महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद गुट की एनसीपी और उद्धव गुट की शिवसेना शामिल है. MVA की तरफ से प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वीबीए को चार लोकसभा सीटों की पेशकश की है. लेकिन आंबेडकर ज्यादा सीट की मांग कर रहे हैं.


बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा है महाविकास अघाड़ी अपनी बैठकों में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को आमंत्रित नहीं कर रही है. ऐसे में इस बात की चर्चा है कि महाविकास अघाड़ी ने अब प्रकाश आंबेडकर को साइड करना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार वीबीए ने अकोला, अमरावती, छत्रपति संभाजी नगर, हिंगोली, नांदेड़, सोलापुर, मुंबई दक्षिण, सांगली सहित सीटों की मांग की थी.


संजय राउत की टिप्पणी
शिवसेना नेता संजय राउत ने संकेत दिया कि दोनों राजनीतिक संगठनों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत सफल नहीं रही. उन्होंने कहा, "एमवीए ने आंबेडकर को 4 लोकसभा सीटों की पेशकश की, लेकिन हमने देखा है कि उन्होंने एक अलग रास्ता अपनाने का फैसला किया है. हमें खुशी होती अगर उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया होता और हमारे साथ जुड़ गए होते." राउत ने यह भी उल्लेख किया कि एमवीए लोकतंत्र और भारत के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहा है.


एमवीए की बैठक
कुछ दिन पहले शरद पवार के मुंबई स्थित घर पर एक बैठक हुई जिसमें राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, पार्टी के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट और राउत ने भाग लिया. सांगली में चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे अनुपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा करना था.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सांसद सुप्रिया सुले बोलीं, 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक...'