Prakash Ambedkar Visited Aurangzeb Grave: वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने औरंगजेब की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाए, जिसने एक राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है. वंचित बहुजन अघाड़ी और शिवसेना गठबंधन को लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर सीधा हमला बोला. बीजेपी ने उद्धव ठाकरे से यह भी पूछा कि प्रकाश अंबेडकर की इस कार्रवाई में ठाकरे गुट की क्या भूमिका है. इन तमाम विवादों की पृष्ठभूमि में आदित्य ठाकरे से इस बारे में पूछा गया. इसके बाद उन्होंने जवाब दिया.


प्रकाश अंबेडकर को लेकर क्या बोले आदित्य ठाकरे
प्रकाश अंबेडकर के औरंगजेब की कब्र पर जाने और फूल चढ़ाने के कृत्य के बारे में पूछे जाने पर आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मुझे अभी मीडिया से यह जानकारी मिली है. मुझे इसके बारे में बताएं और फिर मैं इस पर बोलूंगा.'


आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
लोकसत्ता में छपी खबर के अनुसार, आदित्य ठाकरे ने सुझाव दिया कि शिंदे समूह को वर्षगांठ मनाने के बजाय 'विश्व गद्दार दिवस' मनाना चाहिए. दुनिया के 33 देशों में शिंदे गुट की गद्दारी दर्ज है. इसलिए उन्हें 'विश्व गद्दार दिवस' मनाकर लोगों को दिखाना चाहिए कि उन्होंने कितनी बेशर्मी से विश्वासघात किया है.


विश्वासघात का बड़ा आरोप
दोनों समूहों द्वारा वर्षगांठ के लिए चल रही तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर, आदित्य ठाकरे ने कहा, “हम वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिन्हें निष्कासित कर दिया गया है. जिसे हर जगह से 'अस्वीकृत' किया जाता है, वह हमारी वर्षगांठ कैसे मना सकता है? उन्हें (शिंदे समूह को) 'विश्व गद्दार दिवस' मनाना चाहिए. क्योंकि दुनिया के 33 देशों ने अपनी गद्दारी दर्ज की है. उन्हें उसी दिन मनाना चाहिए. वे लोगों को दिखा दें कि उन्होंने कितनी निर्लज्जता से विश्वासघात किया है.”


रविवार (18 जून) को वर्ली में ठाकरे गुट का राज्यव्यापी कैंप है. इस कैंप की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. इस कैंप में प्रदेश भर से कई शिवसैनिक और पदाधिकारी शामिल होंगे. इसी पृष्ठभूमि में आदित्य ठाकरे काम का निरीक्षण करने वर्ली आए थे. इस मौके पर उन्होंने 'टीवी9 मराठी' से बातचीत की.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने औरंगजेब की मजार पर झुकाया सिर, महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति