Lok Sabha Election: MVA की टेंशन बढ़ा सकता है प्रकाश आंबेडकर का ये बयान, 'इकट्ठा आने से...'
Prakash Ambedkar: महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी क्या MVA का हिस्सा है? इसपर प्रकाश आंबेडकर ने जवाब नहीं दिए. उन्होंने सीट बंटवारे पर चर्चा से पहले बड़ा बयान दिया है.
![Lok Sabha Election: MVA की टेंशन बढ़ा सकता है प्रकाश आंबेडकर का ये बयान, 'इकट्ठा आने से...' Prakash Ambedkar on MVA Meeting for Lok Sabha Election Seat Sharing Formula Sharad Pawar Uddhav Thackeray Lok Sabha Election: MVA की टेंशन बढ़ा सकता है प्रकाश आंबेडकर का ये बयान, 'इकट्ठा आने से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/263ef189b65f89d353dd34591de7b0ae1709711444479359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में MVA के अंदर सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आम्बेडकर ने दावा किया है कि सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर MVA में अब तक बात नहीं बनी है. सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी में अब तक पूरी सहमति नहीं बन पाई है. उद्धव गुट की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के बीच अभी भी 15 जगहों को लेकर असहमति बनी हुई है. जब इन तीनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर बात बन जाएगी तब हम से चर्चा की जाएगी.
VBA अध्यक्ष ने आगे कहा, इन तीनों पार्टियों के आपसी सहमति के बगैर हमसे चर्चा नहीं होंगी. हमें जानकारी मिली है कि महाविकास आघाडी का फॉर्मूला 22-18-9 के तहत है. आज उद्धव ठाकरे, शरद पवार, मेरी और बालासाहेब थोराट की बैठक है. ये बैठक 4 नेताओं की है नाही महाविकास आघाडी की बैठक है.
VIDEO | "I don't want to comment on it. I have written what I wanted to write. They (Maha Vikas Aghadi) can take it in whatever way they want to take it," says Vanchit Bahujan Aghadi (VBA) chief Prakash Ambedkar on his letter to NCP (Sharad Pawar faction) MLA Jitendra Awhad… pic.twitter.com/oXHxU4AMit
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
MVA के साथ हैं? इस सवाल पर प्रकाश आंबेडकर ने साफ-साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इकट्ठा आने से लोकतंत्र नहीं बचता है. लोग फैसला लेते हैं, ये राजनीतिक दलों का मसला नहीं है.
इस बीच बालासाहेब थोराट ने कहा, वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट कहते हैं, "वह मेरे पुराने दोस्तों में से एक हैं, हमने साथ में चाय पी थी. हां, यह चुनावी मौसम है इसलिए हमने राजनीतिक चर्चा भी की."
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: MVA में सीट बंटवारे पर आज लग सकती है अंतिम मुहर, बैठक में शामिल होंगे प्रकाश आंबेडकर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)