Maharashtra News: वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या की साजिश में हिंदू भट्टजी भी शामिल थे. देश में इस समय पुराने राजाओं का उदाहरण देकर समाज में गुटबाजी करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उनका मानना ​​था कि ये कोई सच्चा तथ्य नहीं है. वह राजधानी दिल्ली में मीडिया से बात कर रहे थे.


प्रकाश अंबेडकर ने की औरंगजेब की तारीफ
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, औरंगजेब को लेकर कई जगहों पर दंगे कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन औरंगजेब ने 54 वर्षों तक शासन किया. उन्होंने सूफी परंपरा को संरक्षित रखा. इस तथ्य के बावजूद कि भारत में मध्य पूर्व के किसी भी मुस्लिम देश की तुलना में अधिक मुस्लिम हैं, इस सूफी संप्रदाय के कारण यहां कोई भी आतंकवादी संगठनों में शामिल नहीं हुआ है. यहां 10-12 लोगों को छोड़कर किसी ने भी उन्हें जाने नहीं दिया. दुनिया ने इसे स्वीकार कर लिया है. हमें भी सहमत होना चाहिए.


औरंगजेब को लेकर दिया बड़ा बयान
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, हमारे यहां जो राजा दिवंगत हुए हैं, उनके नाम पर देश में गलत नैरेटिव सेट किया जा रहा है. (गलत कहानियां बताई जा रही हैं) उन कहानियों को सुनाकर हिंदू और मुसलमानों के बीच कड़वाहट पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इस पर मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रकाश अंबेडकर से सवाल पूछा कि क्या आप औरंगजेब का समर्थन करते हैं? साथ ही, आप औरंगजेब की कब्र पर क्यों गए? उस पर प्रकाश अंबेडकर ने कहा, मैंने उनकी कब्र पर फूल फेंककर नमन किया.


अंबेडकर के जवाब के बाद उनसे पूछा गया कि औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने के पीछे आपका असली मकसद क्या था? इस पर प्रकाश अंबेडकर ने कहा, देश में गलत नैरेटिव चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Abu Azmi Death Threats: सपा विधायक अबू आजमी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने तीन दिन का दिया समय, केस दर्ज