Maharashtra Politics: प्रकाश अंबेडकर ने सीधे तौर पर शरद पवार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि महाविकास अघाड़ी के उद्धव ठाकरे के अलावा कांग्रेस और एनसीपी भरोसे के लायक नहीं हैं. प्रकाश अंबेडकर कल लातूर में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना से चंद्रशेखर राव की पार्टी महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है. अब प्रकाश अंबेडकर ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना की पार्टी महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है. चंद्रशेखर राव की बीआरएस ने राज्य में कई जगहों पर बैठकें की हैं और अब नागपुर की बैठक की तैयारी कर रही है.


प्रकाश अंबेडकर का आरोप
प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जातिगत ध्रुवीकरण कर रही है. देश में कर्नाटक जैसा रिजल्ट आ सकता है. यह बात प्रकाश अंबेडकर ने लातूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यक्त की है. 


पीएम मोदी पर निशाना
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में हिजाब, लव जिहाद जैसे बारह तेरह मामलों का फैसला किया गया है. भविष्य में और भी बहुत कुछ किया जाएगा. यह सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहा है. सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए एक साथ आने से कर्नाटक जैसे देश में सत्ता परिवर्तन हो सकता है." बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने का एजेंडा खत्म हो चुका है. इसको लेकर वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि समाज में भय पैदा कर और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर सत्ता में वापसी का संघर्ष चल रहा है.


बता दें, बीते कुछ दिनों से प्रकाश अंबेडकर लगातार MVA के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. जिसपर एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी जवाब दिया है. इस बीच अंबेडकर का एकबार फिर एनसीपी और कांग्रेस पर बयान सामने आया है. अब देखना है एनसीपी और कांग्रेस के नेता क्या जवाब देते हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'उन्होंने सात मिनट केवल उद्धव ठाकरे पर ही खर्च कर दिये यह...', अमित शाह की नांदेड़ रैली पर बोले संजय राउत