Prakash Ambedkar Reply to Congress: प्रकाश आंबेडकर को लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए MVA ने न्योता भेजा था. इसका एक लेटर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. पटोले ने ये निमंत्रण पत्र शेयर कर VBA अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को टैग भी किया है. अब इसपर वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष का जवाब सामने आया है. जहां उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से इस न्योते के बारे में अपने मन की बात कही है.


नाना पटोले को दिया जवाब
प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को जवाब देते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि आप महाराष्ट्र के लोगों के साथ माइंड गेम खेल रहे हैं या आपका दिमाग खराब हो गया है.' एक ओर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मंगलवार 23 जनवरी को कांग्रेस भवन पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी का महाविकास अघाड़ी में विलय कर दिया जाएगा.'


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले पर उठाए सवाल
आंबेडकर ने आगे कहा, 'आपके पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य दो लोगों ने मुझे उनके साथ हुई बैठकों में स्पष्ट रूप से बताया है कि कांग्रेस आलाकमान ने आपको महाराष्ट्र में गठबंधन के संबंध में कोई भी निर्णय लेने का अधिकार नहीं दिया है. शिवसेना के साथ बैठकों में, मुझे बताया गया है कि शिवसेना और एनसीपी और राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सभी बातचीत करते हैं और आप उन चर्चाओं में शामिल नहीं हैं, क्योंकि आपको महाविकास अघाड़ी या 'इंडिया' गठबंधन के संबंध में कोई निर्णय लेने की शक्ति नहीं दी गई है..'


प्रकाश आंबेडकर ने नाना पटोले के फैसले और उनके हस्ताक्षर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, 'क्या एआईसीसी (AICC) या कांग्रेस आलाकमान ने आपको महाराष्ट्र में गठबंधन के संबंध में निर्णय लेने की अनुमति दी है? कल औरंगाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वंचित बहुजन अघाड़ी के मुख्य प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकाले ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर वंचित बहुजन अघाड़ी को महाविकास अघाड़ी आमंत्रित करना चाहती है, तो तीनों घटक दलों के अध्यक्ष यानी उद्धव ठाकरे, शरद पवार और मल्लिकार्जुन खरगे के हस्ताक्षर होने चाहिए.'


किसके बुलाने पर जाएंगे प्रकाश आंबेडकर?
VBA अध्यक्ष का कहना है, 'महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों शिवसेना (उद्धव ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस के अध्यक्षों को ससम्मान आमंत्रित करें. या रमेश चेन्निथला, राहुल गांधी, सोनिया गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे यदि उनमें से कोई भी वंचित बहुजन अघाड़ी को बैठक के लिए बुलाता है, तो हम बिना किसी हिचकिचाहट के उसमें भाग लेंगे.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra Fire Breaks: मुबंई में रेस्तरां में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद