Maharashtra: '15 दिन बाद महाराष्ट्र की राजनीति में होंगे दो बड़े विस्फोट', प्रकाश अंबेडकर के बयान से राजनीतिक हलकों में मची खलबली
Maharashtra Politics: अतीक अहमद हत्याकांड पर प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि डाकू का पहले समाज नहीं था लेकिन अब उसका समाज देखा जाता है. वह मारा जाता है क्योंकि वह उसके समाज का नहीं है.
Maharashtra News: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया है कि अगले पंद्रह दिनों में राज्य की राजनीति में दो बड़े विस्फोट होने वाले हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय अजित पवार को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, यह कहा जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल होंगे. अटकलों का यह दौर पिछले हफ्ते तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये और अपना फोन भी बंद कर लिया, हालांकि अजित पवार ने इसे बकवास बताया है.
दूसरी ओर संजय राउत ने दावा किया कि मंगलवार को शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बैठक में शरद पवार ने कहा कि परिवार के सदस्यों पर बीजेपी द्वारा दबाव डाला जा रहा है. राउत ने कहा कि पवार ने उनसे कहा कि यदि परिवार के सदस्य बीजेपी में शामिल होते हैं तो हो जाएं लेकिन वो बीजेपी का दामन नहीं थामेंगे.
बीजेपी नेता कर रहे अजित पवार का गुणगान
एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि इस समय महाराष्ट्र बीजेपी के नेता अजित पवार का जमकर गुणगान कर रहे हैं. सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अजित पवार का मतलब एनसीपी है, इससे साफ नजर आ रहा है कि अंदरखाने कुछ पक रहा है.
'महाराष्ट्र की राजनीति में होंगे दो बड़े विस्फोट'
वहीं आज मीडियाकर्मियों से बातचीत में वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि आने वाले 15 दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़े विस्फोट होंगे. उन्होंने दावा किया कि ये दोनों विस्फोट दो जगहों पर होंगे. उनके एक दावे को राजनीतिक विश्लेषक अजित पवार से जोड़ रहे हैं जबकि उनके दूसरे दावे को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है.
अतीक अहमद हत्याकांड पर क्या बोले अंबेडकर
अंबेडकर ने ये बात पुणे श्रमिक जकार्ता संघ में एक पुस्तक के विमोचक के दौरान कहीं. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति, यूपी क्राइम और केंद्र सरकार पर खुलकर अपनी बात रखी. अतीक अहमद हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि डाकू का पहले समाज नहीं था, अब वह समाज देखता है, वह मारा जाता है क्योंकि वह उसके समाज का नहीं है.
'क्या राजनीति के लिए दी गई जवानों की बलि'
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल सिंह के दावों पर उन्होंने कहा कि पुलवामा के बारे में मैंने उस समय बोला था कि जिस कार को ब्लास्ट किया गया उसकी सुरक्षा नहीं थी. उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि क्या राजनीति चमकाने के लिए इन जवानों की बलि दी गई?
यह भी पढ़ें: Thane Crime: हैवान बाप को मिली सजा! 4 साल की मासूम बेटी से किया था रेप, अब जेल में काटेगा पूरी जिंदगी