Prakash Ambedkar Speech in Mumbai: मुंबई में इंडिया गठबंधन और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रैली में बहुजन वंचित अघाड़ी (बीवीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार सभी को लड़ना होगा, चाहे वो साथ मिलकर हो या अकेले. उन्होंने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर प्रकाश अंबेडकर की नाराजगी दिखी. महाराष्ट्र में एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और उद्धव ठाकरे की शिव सेना (यूबीटी) शामिल है.
मुंबई में आयोजित रैली में उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में कोशिश की जा रही है कि हम लोग साथ में लड़ें. चुनाव में लोग परिवारवाद से ऊब चुके हैं. साफ सुथरे लोग चुनाव में लड़ना चाहिए." इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से खास अपील की. उन्होंने कहा, "ईवीएम से मैं लगातार लड़ रहा हूं.उसकी मशीन अमेरिका से आती है. उसका चिप यहां 20-25 रुपये में मिलता है. ईवीएम के काउंटिंग और पेपर ट्रे के काउंटिंग में अंतर आया तो नियम के मुताबिक पेपर ट्रे का वोट वैलिड माना जाएगा."
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि राहुल गांधी EVM का मुद्दा उठाएं. वोटिंग के पहले चुनाव आयोग का घेराव करें कि अगर कोई उम्मीदवार कहता है की VVPAT से काउंटिंग की. उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर भी बयान दिया. उन्होंने ये भी कहा कि हम उससे बाहर निकलें. ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि किसी एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार हो.
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मैं पीएम मोदी और अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि जब काला धन हट चुका है तो इलेक्टोरल बॉन्ड में कई कंपनियों के पास इतने पैसे कहां से आए, इसका जवाब देना चाहिए. इस मामले को हमें उठाना चाहिए."
ये भी पढ़ें-
I.N.D.I.A की रैली में शरद पवार का बड़ा बयान- 'जिन्होंने देश को फंसाने का काम किया...'