प्रकाश आंबेडकर के VBA की पांचवीं लिस्ट, मुंबई की इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
VBA Candidate List: वंचिन बहुजन अघाड़ी ने मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल सीट पर कैंडिडेट का ऐलान किया. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से घोषित उम्मीदवार को मुंबई साउथ सेंट्रल से उतारा है.
VBA Candidate List 2024: प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचिन बहुजन अघाड़ी ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों के लिए पांचवीं लिस्ट जारी की है. रागयढ़ सीट से कुमुदनी रविंद्र चव्हाण, ओसमानाबाद से भाउसाहेब रावसाहेब अंढालकर, नंदुरबार से हनुमंत कुमार मनराम सूर्यवंशी, जलगांव से प्रफुल्ल कुमार रायचंद लोढ़ा, डिंडोरी से गुलाब मोहन बर्डे, पालघर से विजय धीकर म्हात्रे, मुंबई नॉर्थ से बीना रामकुबेर सिंह, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से संजती कुमार अप्पाराव कलकोरी और मुंबई साउथ सेंट्रल से अब्दुल हसन खान को टिकट दिया है.
अब्दुल हसन खान की सीट बदली
उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए पार्टी ने कहा कि अब्दुल हसन खान को मुंबई साउथ सेंट्रल से उम्मीदवार घोषित किया गया है. पहले उन्हें मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से मैदान में उतारा गया था.
The Vanchit Bahujan Aaghadi is pleased to declare its fifth list of candidates from Maharashtra for the Lok Sabha elections.
— Vanchit Bahujan Aaghadi (@VBAforIndia) April 11, 2024
The VBA State Committee has decided to nominate Shri Abul Hasan Khan from Mumbai South Central. Previously, he was nominated from Mumbai North Central.… pic.twitter.com/SvgurUod7o
बारामती सीट पर शरद पवार को सर्मथन देंगे प्रकाश आंबेडकर
बता दें कि एमवीए में मुंबई नॉर्थ पर कांग्रेस कोटे की सीट है. वहीं मुंबई नॉर्थ वेस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल से उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रकाश आंबेडकर के एमवीए में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ा था लेकिन अब वो अलग चुनाव लड़ रहे हैं. बारामती सीट पर जहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले उम्मीदवार हैं, पर प्रकाश आंबेडकर समर्थन करेंगे.
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटे हैं. राज्य में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में आने वाले मुंबई, ठाणे, कल्याण, भिवंडी और पालघर के अलावा, उत्तर महाराष्ट्र के नासिक, डिंडोरी और धुले में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा. मुंबई में छह निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट और मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट आती है.
Lok Sabha Elections: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस पर भड़की मायावती, कहा- 'धीरे-धीरे सत्ता से...'