सतारा और शिर्डी सीट पर भी प्रकाश आंबेडकर ने उतारे उम्मीदवार, किसे दिया टिकट?
VBA Candidate List: महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA ) ने लोकसभा चुनावों को लेकर दो और लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में लगातार जुटे हैं. इस बीच प्रदेश में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दो और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान तक कर दिया है. सतारा और शिरडी सीट पर कैंडिडेट उतारने की घोषणा की गई है. प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने सतारा से प्रशांत रघुनाथ कदम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पार्टी ने शिर्डी लोकसभा सीट से उत्कर्षा रुपवते को टिकट दिया है.
सतारा से बीजेपी ने छत्रपति उदयनराजे भोसले और शरद पवार ने शशिकांत शिंदे को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र में खुद वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर अकोला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि इस चुनाव में इनकी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
जानकारी के मुताबिक वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं से नाराज चल रहे थे और उन्होंने अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया.
प्रकाश आंबेडकर का बीजेपी पर हमला
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पोते और VBA के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने हाल में बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि बीजेपी की 400 के पार नारे के पीछे कुछ और ही मकसद है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर फिर से ये सत्ता में आ गए तो संविधान को बदल कर रख देंगे. उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया था. प्रकाश आंबेडकर ने कहा था कि मजबूत विपक्ष की गैरमौजूदगी में अब जनता ही फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी को हराने का मन बना लिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हैं. पहले चरण में पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान है. पहले चरण में राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर करीब 95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच कुल पांच चरणों में वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: MH Lok Sabha Elections: MVA में सीट शेयरिंग पर मिलिंद देवड़ा बोले, 'कांग्रेस ने उद्धव गुट के सामने...'