Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन अघाड़ी का जादू नहीं चल पाया है. अकोला से चुनावी मैदान में उतरे प्रकाश आंबेडकर भी इलेक्शन हार गए. राज्य में 'वंचित फैक्टर' बेअसर रहा. वंचित वहुजन अघाड़ी की ओर से आधिकारिक तौर पर लड़ी गई 38 सीटों पर पार्टी को केवल 15 लाख 66 हजार 949 वोट मिले हैं. दो निर्वाचन क्षेत्रों अकोला और हिंगोली को छोड़कर बाकी 36 निर्वाचन क्षेत्रों में VBA उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.


प्रकाश आंबेडकर अकोला लोकसभा क्षेत्र में बुरी तरह हार गये. प्रकाश आंबेडकर 2,76,747 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.


अकोला और हिंगोली को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर वंचित को एक लाख से भी कम वोट मिले. राज्य में केवल अकोला और मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र ही महाविकास अघाड़ी से प्रभावित थे. 2019 में, कांग्रेस-राष्ट्रवादी पार्टी को लगभग 15 निर्वाचन क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा था. VBA ने कई सीटों से अपने उम्मीदवार बदले तो कई सीटों पर उम्मीदवारों के आवेदन खारिज हो गए.


2019 में लोकसभा चुनाव में VBA-AIMIM गठबंधन को राज्य में 41 लाख 32 हजार 446 वोट मिले थे. एमआईएम ने छत्रपति संभाजीनगर सीट जीती थी. VBA को 2019 में करीब 14 फीसदी वोट मिले थे. 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन ने वंचित के राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.  


वंचित बहुजन अघाड़ी को MVA से चार सीटों का नुकसान हुआ. मुंबई उत्तर पश्चिम, अकोला, हातकणंगले और बुलढाणा में वंचित वर्ग प्रभावित हुए. मुंबई नॉर्थ-वेस्ट में ठाकरे ग्रुप के अमोल कीर्तिकर महज 48 वोटों से हार गए, जहां वंचित के परमेश्वर रणशूर को 10052 वोट मिले. अकोला में बीजेपी के अनुप धोत्रे 40626 वोटों से जीते. जहां तीसरे नंबर पर रहे प्रकाश आंबेडकर को 2,76,748 वोट मिले थे. हातकणंगले में ठाकरे गुट के सत्यजीत अबा पाटिल 13,426 वोटों से हार गए, जहां वंचित के डीसी पाटिल को 32,696 वोट मिले. बुलढाणा में ठाकरे गुट के नरेंद्र खेडेकर 29,479 वोटों से हार गए. वंचित के वसंतराव मगर को 98,441 वोट मिले.


ये भी पढ़ें: अब NCP के विधायक मोडे़ेंगे अजित पवार से मुंह? हार के बाद डिप्टी सीएम ने बुलाई पहली बैठक