Parjakta Tarkeshwar Pillewan VS Navneet Rana: महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. VBA अध्यक्ष ने महाविकास अघाड़ी से गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया है. महाविकास अघाड़ी और वंचित बहुजन अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनने के बाद प्रकाश आंबेडकर ने ये फैसला लिया है. इसके बाद उन्होंने घोषणा कर दी है कि वो अब अकेले चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं.


VBA उम्मीदवारों की लिस्ट
महाराष्ट्र में आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में, प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है. उन्होंने पहली लिस्ट में 9 नामों की घोषणा की है.


प्रकाश आंबेडकर अकोला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
भंडारा से संजय केवट को टिकट.
वर्धा से प्रोफेसर राजेंद्र सालुंखे लड़ेंगे चुनाव.
यवतमाल से खेमसिंह प्रतापराव पवार चुनावी मैदान में.
चंद्रपुर से राजेश बेले तो मिला टिकट.
बुलढ़ाना से वसंत राजाराम मगर चुनाव लड़ेंगे.
गढ़चिरौली से हितेश माढ़वी को उम्मीदवार बनाया है.
अमरावती से पाजक्ता पिल्वान चुनाव लड़ेंगी यहां से मौजूदा सांसद नितेश राणा हैं.
वर्धा से प्रोफेसर सालुंखे को टिकट दिया गया है.


कौन हैं नवनीत राणा?
रवि राणा से शादी के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में, वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुईं लेकिन असफल रहीं. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनावों में, वह महाराष्ट्र के अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विजयी हुईं. उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराया था.


नवनीत राणा से जुड़े विवाद
अप्रैल 2022 में, नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद करने के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नवनीत कौर राणा की सिल्वर स्क्रीन से राजनीतिक क्षेत्र तक की यात्रा उपलब्धियों और विवादों दोनों से भरी रही है.


ये भी पढ़ें: VBA Candidates List: वीबीए ने 8 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, प्रकाश आंबेडकर इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव