प्रकाश आंबेडकर का BJP पर बड़ा वार, कहा- 'बिना EVM हैक किए 400 पार करना मुश्किल'
Prakash Ambedkar News: लोकसभा चुनावों में बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करने का दावा कर रही है. इस पर प्रकाश आंबेडकर ने बीजेपी पर तंज किया है.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि बिना ईवीएम हैकिंग के 400 का आंकड़ा पार करना मुश्किल है. उनका निशाना बीजेपी पर है जो इस बार के लोकसभा चुनावों में 400 से ज्यादा सीटें जीतने की कवायद में जुटी हुई है. मुंबई में मीडिया से बातचीक के दौरान आंबेडकर ने कहा कि वीवीपैट पर्ची मतदाताओं तक पहुंचनी चाहिए और इसे वेरिफाई किया जाना चाहिए. उसके बाद ही उसे बैलेट बॉक्स में डाला जाए. हम इसके लिए चुनाव आयोग से मिलने जा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम की काउंटिंग के बाद नतीजे आने की उम्मीद होती है. अगर इसके बाद वीवीपैट की रिकाउंटिंग की मांग की गई तो संसद कहता है कि वीवीपैट का नतीजा ही अंतिम नतीजा होगा. इसे लागू किया जाना चाहिए. हम चुनाव आयोग के सामने ये बात रखेंगे.
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि एक बार जब ईवीएम डाले गए वोट और गिने गए वोट के बीच अंतर दिखाता है, तो नतीजों का एलान नहीं किया जाना चाहिए. वीवीपैट की काउंटिग होनी चाहिए. ये बात संसद कह रही है. वीवीपैट के नतीजे अंतिम हैं और इसलिए चुनाव आयोग को गलती नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम हर एक कैंडिडेट को ये बता रहे हैं कि नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के बाद स्क्रूटनी की जाएगी. आपको संबंधित अधिकारी को आवेदन देना चाहिए कि वो वोटिंग के दिन आवेदन 17 में कितने वोट पड़े इसका आधिकारिक आंकड़ा दे. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी दल चुनाव आयोग के सामने जानकर इन फैक्ट्स को रखेंगे.
वीबीए अध्यक्ष ने कहा, "मुझे 1985 के चुनाव का अनुभव है. वो चुनाव बैलेट पेपर पर हुआ था. मेरा मानना है कि नई पीढ़ी को ये बताना गलत प्रोपेगेंडा है कि इसके काउंटिग में 15 दिन लगेंगे. उस समय जब वोटिंग खत्म हो गई, अगले दिन सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और रात 12 बजे से पहले नतीजे घोषित कर दिए गए."
Maharashtra: शरद पवार का निशाना, कहा- 'PM मोदी जब भ्रष्टाचार की बात करत हैं तो...'