अमित शाह के खिलाफ VBA का प्रदर्शन, प्रकाश अंबेडकर बोले, 'गृहमंत्री का इस्तीफा लें PM वरना...'
Prakash Ambedkar News: वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को ऐसा बोलने से आपका चरित्र सामने आ रहा है.
Prakash Ambedkar VBA Protest In Latur: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद से देशभर में सियासी तूफान मचा है. महाराष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी भी इस मुद्दे को लेकर आक्रामक है. वीबीए ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर गुरुवार (19 दिसंबर) को प्रदेश के लातूर शहर में विरोध प्रदर्शन किया.
डॉ. अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले संगठन ने गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की.
प्रकाश अंबेडकर ने की PM से गृहमंत्री का इस्तीफा लेने की मांग
वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने अपने भाषण में कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहता हूं कि बाबा साहब अंबेडकर को ऐसा बोलने से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन आपका चरित्र सामने आ रहा है. PM मोदी से अपील है कि अपने गृहमंत्री का इस्तीफा लें वरना ये आंदोलन चलता रहेगा. आज इसकी शुरुआत है.
आगे हमारा मार्च आक्रोश से भरा होगा- प्रकाश अंबेडकर
उन्होंने आगे कहा, ''जिन जिन लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विरोध किया है, मैं उन सबका स्वागत करता हूं. सभी से आह्वान है कि इनके विरोध में लाखों की तादात में लोग मैदान में उतरें. आज हम ये आक्रोश मार्च शांति से कर रहे हैं लेकिन आगे हमारा मार्च आक्रोश से भरा होगा, ये रास्ता हमारा है.''
विरोध प्रदर्शन के दौरान VBA कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने दावा किया कि अमित शाह ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से और बीच में कलह के बीज बोने के लिए डॉ. अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणियां कीं. वीबीए की लातूर शहर इकाई के अध्यक्ष सचिन गायकवाड़ ने शाह से बिना शर्त माफी की मांग की और ऐसा नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?
दरअसल, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था, ''अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है. अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल गई होती.'' शाह के इस बयान के बाद से विपक्षी दलों के नेता बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें: RSS संस्थापक के मेमोरियल पहुंचे एकनाथ शिंदे तो संजय राउत बोले, 'फिर तो शिवसेना को बीजेपी में...'