Prakash Ambedkar to MVA: प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी को अपना जवाब भेजा है. अपने जवाब में प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि वह MVA के 4 सीटें देने के प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं है. अगर उन्हें सम्मानजनक सीटें दी जाती हैं तो ही वो गठबंधन में शामिल होंगे. जवाब में प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी पर हारने वाली सीटें देने का आरोप लगाया है, जहां पर MVA का कोई जनाधार नहीं है, वहां की सीटें हमें मंजूर नहीं है.
लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वीबीए और एमवीए के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पहले कहा था कि, एमवीए ने आंबेडकर को चार सीटों की पेशकश की है, जिन्हें अब निर्णय लेना है.
VBA अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर का पलटवार
राउत ने मुंबई में एमवीए की सीट-बंटवारे की बैठक से पहले कहा था, “हमने वीबीए द्वारा दी गई 27 जीतने योग्य सीटों की सूची पर विचार करने के बाद उसे चार सीटों की पेशकश की है. अब यह आंबेडकर पर निर्भर है कि वह तय करें कि सीट-बंटवारा स्वीकार्य है या नहीं.” हालांकि कल जो महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई उस बैठक में VBA को आमंत्रित नहीं किया गया था.
हालांकि, आंबेडकर ने राउत पर हमला करते हुए कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं और एमवीए में कम से कम 15 सीटों पर गतिरोध है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और सेना यूबीटी के बीच कम से कम 10 सीटों पर कोई सहमति नहीं है.