'उनका भी वही हश्र होगा, जो...', प्रकाश आंबेडकर का उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर बड़ा हमला
Prakash Ambedkar on MVA: प्रकाश आंबेडकर ने शरद पवार गुट की एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पर जमकर निशाना साधा है. प्रकाश आंबेडकर ने MVA के साथ चुनाव नहीं लड़ने पर भी प्रतिक्रिया दी है.
Prakash Ambedkar Statement: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है. महाविकास अघाड़ी से गठबंधन तोड़ने के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर लगातार MVA पर निशाना साध रहे हैं. आज उन्होंने शरद पवार की पार्टी और उद्धव ठाकरे की पार्टी पर बड़ा हमला बोला है.
प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी के साथ चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर यह कहते हुए विराम लगा दिया है कि महाविकास अघाड़ी का मामला अब खत्म हो गया है. हमारा प्रचार शुरू हो गया है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी को खुद को बदलने की जरूरत है.
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी ने खुद को नहीं बदला तो उनका भी वही हश्र होगा जो अन्य राजनीतिक संगठनों और पार्टियों का हुआ है. लोकतंत्र के समाजीकरण और उम्मीदवारी की आवश्यकता के कारण विभिन्न सामाजिक समूहों के लोगों को लोकसभा टिकट दिए गए हैं. इससे जातिवादी राजनीति को बढ़ावा मिल सकता है. उन्होंने संभावना जताई है कि इस चुनाव के बाद राज्य की राजनीति में कई चीजें बदल जाएंगी.
पिछले कई महीनों से चर्चा थी कि वंचित बहुजन अघाड़ी महाविकास अघाड़ी के साथ चुनाव लड़ेगी. बाद में जब सीट शेयरिंग पर बात नहीं तो वंचित बहुजन अघाड़ी ने महाविकास अघाड़ी से गठबंधन तोड़ लिया. महाविकास अघाड़ी के सीट आवंटन फॉर्मूले पर सहमति नहीं बनने के कारण वंचित ने प्रस्ताव खारिज कर दिया. प्रकाश आंबेडकर ने अब ऐलान कर दिया है कि वंचित और महाविकास अघाड़ी की राहें पूरी तरह से अलग हो गई हैं.
अकोला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह मिला है. अकोला में वंचित बहुजन अघाड़ी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. अकोला में प्रकाश आंबेडकर का मुकाबला बीजेपी के अनूप धोत्रे और कांग्रेस के अभय पाटिल से होगा.
ये भी पढ़ें: MVA में सब ठीक नहीं! सीट बंटवारे से कांग्रेस की नेता नाखुश, दिल्ली तक पहुंचाई बात