Prakash Solanke Latest News: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर हुई आगजनी और तोड़फोड़ की निंदा की. उन्होंने कहा कि आंदोलन में हिंसा करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा गलत है. मराठा समाज से कई नेता आए हैं और कई विधायक भी मराठा समाज से हैं. हमारी भी मांग है कि गरीब मराठों को आरक्षण मिलना चाहिए.
रामदास अठावले ने कहा, "उनके(प्रकाश सोलंके) घर पर हमला हुआ और आग लगा दी गई जो गलत हुआ... शिंदे कमेटी की रिपोर्ट जल्द ही आएगी... जरांगे पाटिल बोल रहे हैं कि हम शांति से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन किसी के घर पर इस तरह का हमला करना बिलकुल ठीक नहीं है. सुप्रिया सुले के आरोप में तथ्य नहीं है. सरकार फेल हो गई है ये बोलना ठीक नहीं है. जब उनकी और कांग्रेस की सरकार थी तब से ये मांग उठी लेकिन तब कोई निर्णय नहीं लिया गया..."
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना पर सोमवार (30 अक्टूबर) को कहा कि बीजपी गठबंधन की सरकार से महाराष्ट्र संभल नहीं रहा है. आज महाराष्ट्र संकट में है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के गृहमंत्री हैं. सुप्रिया सुले ने ये मांग भी की कि महाराष्ट्र सरकार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए और महाराष्ट्र की स्तिथि को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विधायक भी सुरक्षित नहीं है उनके आवास को भी प्रदर्शनकारियों द्वारा जला दिया जा रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र सरकार राज्य की स्थिति के मद्देनजर केंद्र सरकार की मदद लेनी चाहिए.
गौरतलब है कि मराठा आरक्षण की मांग के लिए जारी आंदोलन के बीच बीड जिले में एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में आगजनी की गई और पथराव किया गया. विधायक के घर और एक कार को कुछ लोगों ने आग लगा दी और पथराव भी किया गया.
विधायक प्रकाश सोलंके ने क्या कहा?
विधायक सोलंके ने कहा, ‘‘आंदोलनकारियों ने मेरे आवास को चारों ओर से घेर लिया और कोई भी सुनने को तैयार नहीं था. मेरे घर पर पथराव किया गया और वाहनों को भी आग लगा दी गई. मैं मराठा आरक्षण की मांग के साथ खड़ा हूं. मैं मराठा समुदाय के समर्थन से चार बार चुनाव जीत चुका हूं और मैं एक मराठा विधायक हूं.’’