Praniti Shinde Assets: महाराष्ट्र में पहले चरण के चुनाव के चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. महाराष्ट्र में वोट डालने के लिए लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. राज्य में सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच कांग्रेस ने सोलापुर सीट से प्रणिती शिंदे (Praniti Shinde) से टिकट दिया है. कल उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी सामने आई है.


कितनी अमीर हैं प्रणिति शिंदे?
आवेदन दाखिल करने के बाद प्रणिती शिंदे ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है. विधायक प्रणिती शिंदे द्वारा सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास फिलहाल 6 करोड़ 60 लाख 70 हजार 402 रुपये की संपत्ति है. 2019 की तुलना में देखा जाए तो पांच साल में उनकी संपत्ति में 1 करोड़ 81 लाख 42 हजार 192 रुपये का इजाफा हुआ है. शहर मध्य विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार निर्वाचित विधायक प्रणिती शिंदे के पास करोड़ों की संपत्ति है.


उन्होंने यह भी बताया है कि उनके नाम पर कोई दोपहिया या चारपहिया वाहन नहीं है. 2019 की तुलना में बैंकों में उनकी जमा और रकम करीब 30 लाख रुपये कम हो गई है. विधायक प्रणिती शिंदे के नाम पर कोई बैंक लोन नहीं है.


प्रणिती शिंदे ने कहां-कहां किया है निवेश?
सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे के पास 300 ग्राम सोने के आभूषण हैं और 5 एकड़ 70 गुंटा जमीन है. शेयरों में उनका निवेश करीब 12 लाख रुपये है. बैंकों और डाक खातों में कुल जमा राशि 99.51 लाख रुपये है. उन्होंने एक भी रुपये का कर्ज नहीं लिया है. इस बीच, उनके पास मुंबई के दादर और सोलापुर में एक-एक घर है.


सोलापुर सीट पर किसका किससे मुकाबला?
सोलापुर से बीजेपी विधायक राम सातपुते और प्रणिती शिंदे के बीच मुकाबला होगा. इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई, 2024 को वोट डाले जाएंगे. इस बीच दोनों उम्मीदवारों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. यह लड़ाई पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और गन्ना मजदूर के बेटे के बीच है. प्रणिती शिंदे के पास राम सातपुते से ज्यादा संपत्ति है. 


ये भी पढ़ें: Supriya Sule Assets: सुप्रिया सुले और भाभी सुनेत्रा पवार में किसके पास अधिक संपत्ति? बारामती सीट पर दोनों का मुकाबला