सुशील कुमार शिंदे की बेटी परिणीति लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? इस सीट से टिकट मिलना तय
Maharashtra Congress Candidate Probable List: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार (20 मार्च) को अलग-अलग राज्यों की करीब तीस सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

महाराष्ट्र की सोलापुर सीट से कांग्रेस परिणीति शिंदे को टिकट दे सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. परिणीति सीनियर नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. अभी परिणीति सोलापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक हैं. महाराष्ट्र की सोलापुर लोकसभा सीट रिजर्व सीट है. ये अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां से सुशील कुमार शिंदे 2014 और 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
2019 में बीजेपी के डॉ. जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजी ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 में बीजेपी के शरद बंसोड ने जीत हासिल की थी. 2019 में इस सीट पर वंजिच बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर भी चुनाव लड़ चुके हैं.
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से सुशील कुमार शिंदे ने जीत हासिल की थी. उनकी तीन बेटियां हैं. 1974-92 तक वो पांच बार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. 1990-91 तक महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. 1992-98 तक राज्यसभा का सदस्य रहे. 1996-97 तक फिर उन्हें महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. 1998 से पहली बार सांसद चुने गए. 2003-2004 तक फिर विधायक रहे. 2004 में सातवीं बार विधायक बने.
महाराष्ट्र में कल सीटों का एलान
महाराष्ट्र में एमवीए यानी इंडिया गठबंधन की सीटों का एलान 21 मार्च मुंबई में हो सकता है. संभावित फॉर्मूले के हिसाब से 48 में से 23 लोकसभा सीट उद्धव गुट की शिवसेना को मिल सकती है. जबकि कांग्रेस के खाते में 19 लोकसभा सीट जाती हुई दिख रही है.जो बची हुई छह सीटे हैं, वो शरद पवार की NCP के हिस्से में जा सकती हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में एमवीए में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश आंबेडकर का बाहर होने तय माना जा रहा है. इसके अलावा राजू शेट्टी की भी बात नहीं बन पाई है. 21 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी.
अजित पवार गुट को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा शरद पवार की पार्टी का दामन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

