Pratap Jadhav Reaction on Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके है. उनके साथ ही बीजेपी व सहयोगी दलों के सांसद भी मंत्रिमंडल पद की शपथ ले चुके है. बात करें महाराष्ट्र की तो यहां शिवसेना शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बुलढाना से प्रतापराव जाधव चौथी बार चुने गए है. मोदी मंत्रिमंडल में उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर आयुष मंत्रालय(स्वतंत्र प्रभार) दिया गया. जिसको लेकर प्रतापराव जाधव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 


उन्होंने कहा कि हम चाहते थे जनता से जुड़ा हुआ मंत्रालय हमें मिलना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें ऐसा ही मंत्रालय दिया है जिससे हम पूरे देश में गरीबों की सेवा अच्छी तरह से कर सकते है. हेल्थ की लिए अच्छी योजनाएं हम ला सकते है. अच्छा काम करने का मौका मिला है. निश्चित रूप से अच्छा काम करने की हम पूरी कोशिश करेंगे.


शिवसेना यूबीटी नेता ने कंसा तंज
मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारें के बाद अब बीजेपी और एनडीए की सहयोगी पार्टियां विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इसी कड़ी में शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना शिंदे गुट पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘महाराष्ट्र में अपने सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी के लिए आयुष मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री. 


कौन हैं प्रतापराव जाधव?
बता दें कि प्रतापराव जाधव की गिनती एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ नेताओं में होती है. उनका राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत माना जाता है. वे बुलढाणा सीट से चौथी बार सांसद चुने गए है. इससे पहले वे विधायक भी चुने जा चुके है. वहीं प्रतापराव जाधव सरपंच पद से लेकर राज्य मंत्री व शुगर मिल के चैयरमैन तक का पद संभाल चुके है. इस बार बुलढाणा सीट पर उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी नरेंद्र दगडू खेडेकर को 29,479 वोटों से हराया.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'रास्ते के पत्थर हटाने होंगे', महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बोले छगन भुजबल