Narendra Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को प्रधानमंत्री पथ की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ एनडीए में शामिल अलग-अलग दलों के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेगें. महाराष्ट्र से भी बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के सांसद मंत्री बनने जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के सांसद प्रतापराव जाधव के पास भी शपथग्रहण समारोह के लिए फोन आया. पहले सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के केंद्र की नई सरकार में शामिल होने की चर्चा थी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर शिंदे गुट की शिवसेना के सांसद प्रतापराव जाधव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारे सभी सांसदों ने मंत्री पद के लिए श्रीकांत शिंदे का नाम प्रस्तावित किया, लेकिन उन्होंने खुद संगठन में काम करने की इच्छा व्यक्त की''.
प्रतापराव जाधव ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा, ''महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मेरा नाम प्रस्तावित किया और आज जब मुझे पीएमओ से फोन आया, तो मुझे बहुत खुशी हुई कि देश के लिए काम करने का मौका मिल रहा है.'' बता दें कि प्रतापराव जाधव ने राज्य की बुलढाना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार नरेंद्र दगड़ू खेडेकर को हराया.
महाराष्ट्र में महायुति को कितनी सीटें?
महाराष्ट्र में इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. महायुति को कुल 17 सीटों पर जीत मिली है. इनमें बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली है. जबकि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई. इसके अलावा गठबंधन में शामिल अजित पवार गुट की एनसीपी को महज एक सीट पर जीत मिली. वहीं, महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन इस बार बेहतर रहा. महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई. जबकि शरद पवार गुट की एनसीपी के खाते में 8 सीटें गईं.
ये भी पढ़ें: