Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक रणनीतिक कदम उठाते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रतिभा शिंदे को महाराष्ट्र इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. यह घोषणा बुधवार को की गई है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले प्रतिभा शिंदे को प्रदेश उपाध्यक्ष पार्टी की खास रणनीति के तहत बनाया है. 


दरअसल, इस साल के अंत में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. एक पहले शिंदे कांग्रेस में शामिल हुई थीं. महाराष्ट्र में उनकी लोकप्रियता काफी है. शिंदे एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. 


 



महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बयान में कहा कि प्रतिभा शिंदे को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से अपनी मंजूरी दे दी है. 


महाराष्ट्र कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रतिभा शिंदे ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल और महाराष्ट्र प्रभारी चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि मैं, पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने का प्रयास करूंगी. 


कौन हैं प्रतिभा शिंदे?


प्रतिभा शिंदे लोक संघर्ष मोर्चा का पूर्णकालिक कार्यकर्ता है. वह खानदेश सतपुड़ा रेंज महाराष्ट्र और गुजरात में आदिवासियों और किसानों के हित में लंबे समय से कार्यरत हैं. लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता अच्छी है.


महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों के लिए इस साल के अंत में चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच सियासी उठापटक जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस ने प्रतिभा शिंदे को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. शिंदे की महाराष्ट्र की कुछ हल्कों में जमीनी पकड़ अच्छी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक उन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट भी दे सकती है.


Maharashtra: सांगली में बच्चे को आंगनवाड़ी से मिले भोजन के पैकेट में निकला मरा हुआ सांप, मचा हड़कंप