(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र की इस सीट पर आएगा ट्विस्ट, शरद पवार से इस नेता ने की मुलाकात, मिलेगा टिकट?
Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र की माधा सीट पर एक नया ट्विस्ट आने की संभावना है. आज संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ ने शरद पवार से मुलाकात की है.
Madha Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में माधा सीट पर एक नया ट्विस्ट आने की संभावना है. हालांकि मोहिते पाटिल की भूमिका स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष की दिलचस्पी माधा लोकसभा चुनाव में है. संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण गायकवाड़ ने शरद पवार से मुलाकात की है. ऐसे में माढ़ा लोकसभा चुनाव में एक बार फिर ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. रविवार को दिल्ली में पवार और गायकवाड़ की मुलाकात हुई. खबर है कि इस बैठक में माधा की उम्मीदवारी पर चर्चा हुई.
प्रवीण गायकवाड ने दावा किया है कि अगर मोहिते पाटिल माधा से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो मैं चुनाव के लिए तैयार हूं. सभी का ध्यान इस बात पर टिक गया है कि शरद पवार माधा लोकसभा सीट को लेकर क्या फैसला लेंगे. चूंकि प्रवीण गायकवाड़ शरद पवार के करीबी हैं, तो क्या शरद पवार उन्हें नामांकित करके कोई नया खेल खेलेंगे?
प्रवीण गायकवाड़ ने क्या कहा?
प्रवीण गायकवाड़ ने कहा कि मोहिते पाटिल माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यदि वह तुरही चिन्ह पर चुनाव लड़ते हैं, तो वह निर्वाचित हो जायेंगे. मैंने शरद पवार से कहा है कि अगर वह बिगुल नहीं बजाते तो मैं खुद माढ़ा से लड़ने को तैयार हूं. अगर उन्होंने जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो मैं निश्चित तौर पर चुनाव मैदान में उतरूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं चुनाव के लिए तैयार हूं. अब माढ़ा में नामांकन किसे मिलेगा इसपर सभी की नजर है?
किसे मिलेगा टिकट?
माढ़ा लोकसभा क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. मोहिते पाटील ने कहा था कि ये हमारा फैसला था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी से उम्मीदवारी मांगी थी. लेकिन बीजेपी ने सीधे तौर पर रणजीत सिंह नाइक निंबालकर को टिकट दे दिया जो मौजूदा सांसद हैं. इसके बाद मोहिते पाटिल के नाराज होने की चर्चाएं होने लगीं.
इसलिए, कई लोगों ने सोचा कि वह शरद पवार समूह में शामिल हो जाएंगे और बिगुल बजाएंगे, लेकिन उन्होंने कोई भूमिका नहीं निभाई. अब प्रवीण गायकवाड़ ने शरद पवार से मुलाकात की है. प्रवीण गायकवाड़ ने कहा है कि अगर मोहिते पाटिल माधा से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो मैं चुनाव के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें: भांडुप का देवानंद, शोले का जेलर और...फिल्मी हुई महाराष्ट्र की राजनीति