Maharashtra: 'अजान' के मुद्दे पर फिर शुरू हुई पॉलिटिक्स, राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए तोगड़िया बोले- 'इनके दोस्तों की सरकार...'
Maharashtra Azaan Controversy: महाराष्ट्र में कुछ महीने पहले लाउडस्पीकर का विवाद गरमाया था. अब प्रवीण तोगड़िया ने राज ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
Raj Thackeray: पिछले साल मनसे और पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाए जाने और उन पर होने वाली अजान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था. राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बंद नहीं होने तक आक्रामक आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. राज ठाकरे ने इसके विरोध में सांकेतिक विरोध के तौर पर मंदिरों पर हनुमान चालीसा बजाने की चुनौती भी दी थी. अब इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने राज ठाकरे पर हमला बोला है. साथ ही उनके समर्थन में बयान भी दिया है.
लाउडस्पीकर आंदोलन का क्या हुआ?
पिछले साल मई के महीने में मनसे ने मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकरों के खिलाफ आक्रामक विरोध शुरू किया था. इस बीच राज ठाकरे की कई सभाओं से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर सरकार को अल्टीमेटम भी दिया गया. चार मई के बाद सांकेतिक आंदोलन के तौर पर मनसे की ओर से मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा भी लगाई गई. उस वक्त राज ठाकरे ने कड़ा रुख अख्तियार किया था कि जब तक स्पीकर नहीं उतरेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
बीच के दौर में, शिवसेना में विद्रोह, एकनाथ शिंदे के फडणवीस से हाथ मिलाने और राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण बड़ी राजनीतिक घटनाएं हुईं. ऐसे में लगता है कि अजान और लाउडस्पीकर का मुद्दा कहीं पीछे छूट गया है. इसी पृष्ठभूमि में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे को चुनौती दी है.
क्या बोले प्रवीण तोगड़िया?
लोकसत्ता में छपी एक खबर के मुताबिक, प्रवीण तोगड़िया से पूछा गया, अजान या लाउडस्पीकर के बारे में अब आपकी क्या राय है? ऐसा सवाल पूछे जाने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने राज ठाकरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आप राज ठाकरे से यह सवाल पूछें. इनके दोस्तों की सरकार आई है. अब आप कब विरोध करने वाले हैं और अजान को बंद करने जा रहे हैं? अब राज ठाकरे को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के राज्य में भी मैदान में उतरना चाहिए. हम उनका समर्थन करेंगे."
ये भी पढ़ें: Navapur Railway Station: दो राज्यों की सीमा पर बना है ये प्लेटफॉर्म, चार भाषाओं में होता है अनाउंसमेंट, जानें रोचक फैक्ट्स