Maharashtra Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में देश और दुनिया भर से लोग कुंभ स्नान करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ उनके बंद घरों पर चोरों की नजर है. महाराष्ट्र के नांदेड जिले से चोरी की ऐसे ही एक घटना सामने आई है.
दरअसल, महाराष्ट्र के नांदेड़ का एक व्यापारी कुंभ स्नान का लाभ उठाने के मकसद से पूरे परिवार के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के तट पर पहुंचा था. यानी व्यापारी के घर पर कोई नहीं था. इसका फायदा चोरों ने उठाया. चोरों ने घर में घुसकर लाखों के माल उड़ा दिए.
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
यह घटना नांदेड़ शहर के कौथा इलाके की है. घटना के समय भले ही व्यवसायी सत्यनारायण के बंद घर में कोई नहीं था, लेकिन उसके घर में घुसकर लाखों की चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी की ये वारदात जिस समय हुई, उस वक्त सत्यनारायण का परिवार महाकुंभ में स्नान का लाभ उठा रहा था. कारोबारी के साथ गांव के कुछ और लोग भी बाहर गए हुए थे.
सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ दिख रहा है कि किस तरह से दो चोर दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर गए. टॉर्च की मदद से चोरों ने घर का मुआयना किया. अलमारी खोला. खुद की पहचान को छुपाने के लिए चोरों ने अपने चेहरे को ढक लिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात का ऐसे हुआ खुलासा
इसका खुलासा उस समय हुआ जब कारोबारी अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान कर घर लौटा. घर में चोरी की वारदात को देख कारोबारी के होश उढ़ गए. इस घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने नांदेड़ पुलिस को दी. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि चोरों ने बंद घर का दरवाजा तोड़कर 80 तोला सोना और दो लाख नकदी की चोरी की.
फिलहाल, सीसीटीवी कैमरे में दो चोर नजर आ रहे हैं. नांदेड़ पुलिस ने शिकायत मिलने पर चोरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉड टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली है.
पुलिस ने की लोगों से ये अपील
नांदेड़ में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद वहां की पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील है जो अपने घरों को बंद करके बाहर जा रहे हैं या फिर महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं, वो ऐसा जरूर करें, लेकिन अपने घरों की सुरक्षा किसी परिचित को देकर जाएं. ताकि चोर बंद घर में अपने नापाक इरादों को अंजाम न दे सकें.
एकनाथ शिंदे के 'हल्के में मत लो' वाले बयान पर कंफ्यूज दिखे अजित पवार, बोले- 'समझ नहीं आ रहा कि...'