Satara Forest Ranger : सतारा में गर्भवती महिला फॉरेस्ट रेंजर की पिटाई का वीडियो वायरल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
Satara Forest Ranger : महाराष्ट्र के सतारा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सतारा के पलसावड़े में तीन महीने की गर्भवती महिला वन रेंजर की कथिततौर पर पिटाई का मामला सामने आया है.
Satara Forest Ranger : महाराष्ट्र के सतारा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सतारा के पलसावड़े में तीन महीने की गर्भवती महिला वन रेंजर की कथिततौर पर पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी व्यक्ति पूर्व सरपंच बताया जा रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये सारा विवाद पलसावड़े में वन मजदूर स्थानांतरण को लेकर शुरू हुआ. आरोप है कि आरोपी व्यक्ति व उसकी पत्नी ने मिलकर गर्भवती महिला रेंजर की पिटाई की है.
सतारा के SP अजय कुमार बंसल ने इस मामलो को लेकर बताया, "गर्भवती फोरेस्ट रेंजर की मेडिकल जांच की जा रही है. मामले में अगर भ्रूण को कोई नुकसान पहुंचता है तो आगे की कार्रवाई में इसे भी शामिल किया जाएगा." इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य महिला आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है. इस घटना पर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने एसपी सतारा से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने आरोपियों के ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.
वहीं इस पूरे मामलो को लेकर पीड़ित महिला ने पूर्व सरपंच पर पैसे मांगने व धमकाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का नाम सिंधु सनर है. महिला फॉरेस्ट रेंजर ने बताया, ''3 महीने पहले मैंने वहां ज्वाइन किया है, मेरी ज्वाइनिंग के बाद से ही पूर्व सरपंच मुझे धमकी देते थे, मुझसे पैसे मांगते थे. काम से लौटते समय उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, मेरे पति को चप्पलों से पीटा.'' यहां बता दें कि ये घटना 19 जनवरी की है. घटना के सामने आते ही मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
सतारा की एएसपी अर्चना दलाल ने इस मामले को लेकर कहा, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पर आईपीसी की धारा 352, 353 व 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. संयुक्त वन अध्यक्ष और उनकी पत्नी पर 2 वन रक्षकों की पिटाई को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: