BMC Election 2022: मुंबई में आने वाले बीएमसी चुनावों को लेकर राज ठाकरे ने कहा है कि वो इन चुनावों में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.


ठाकरे ने बुधवार को मुंबई, ठाणे, पिंपरी-चिंचवड़, नासिक और पुणे में निकाय चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बांद्रा के एमआईजी क्लब में एक मैराथन बैठक बुलाई. इसे लेकर पार्टी के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा, ''राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वतंत्र रूप से चुनाव की तैयारी शुरू करने का आग्रह किया है. गठबंधन का मुद्दा आपके दिमाग में चल रहा होगा. लेकिन हम इसके बारे में बाद में सोचेंगे. इस समय आप सभी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में लग जाएं.''


चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर देशपांडे ने कहा कि पार्टी इसके लिए एक समिति का गठन करेगी. उन्होंने कहा, “एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें चुनाव पूर्व बैठकें होंगी. चुनाव के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी. 


बता दें कि साल 2017 के बीएमसी चुनाव में मनसे ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, चुनाव के तुरंत बाद, छह नगरसेवक शिवसेना में चले गए थे, जिसके बाद मनसे को केवल एक सीट से संतुष्टि करनी पड़ी थी.


यह भी पढ़ें


BMC Budget 2022: कल पेश होगा बीएमसी का बजट, मुंबई मेयर बोलीं 'शिवसेना नहीं सुनाएगी जुमले'


Mumbai Night Curfew: मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला


Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका