Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में किसे देंगे समर्थन? CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब
Presidential Election: राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव के लिए NDA ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी बता दिया है कि वह अपना समर्थन किसे देंगे?
CM Eknath Shinde on Presidential Election: भारत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने हम राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू का पूरा समर्थन करेंगे. हमारे सभी विधायक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्हें वोट देंगे.
उद्धव ठाकरे भी द्रौपदी मुर्मू को देंगे समर्थन
शिवसेना अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का एलान किया है. शिवसेना के पूर्व विधायकों के साथ हुई बैठक में उद्धव ठाकरे ने पूर्व विधायकों के सामने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी. उद्धव ठाकरे ने पूर्व विधायकों की बैठक में कहा संघर्ष की तैयारी करें.
द्रौपद्री मुर्मू को समर्थन देंगे शिंदे
- सीएम एकनाथ शिंदे ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया एलान
- सीएम ने कहा- हमारे सभी MLA पीएम के मार्गदर्शन में उन्हें देंगे वोट
- 18 जुलाई को है राष्ट्रपति चुनाव
इससे पहले भी शिवसेना यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल को समर्थन दे चुके हैं. उद्धव ठाकरे ने विधायकों को बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में राजनाथ सिंह का उन्हें फोन आया था. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने अपनी बैठक में NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर चर्चा की. द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का मतलब बीजेपी का समर्थन करना नहीं है. विपक्ष जिंदा रहना चाहिए, हमारे पास विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के प्रति भी सद्भावना है.
Maharashtra Rains: भारी बारिश के कारण राज ठाकरे ने रद्द की रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र
Maharashtra Rain: भारी बारिश के कारण नासिक शहर के स्कूल कॉलेज बंद, 14 जुलाई तक रेड अलर्ट