Maharashtra News: महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित ने अपनी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का शुक्रवार को आग्रह किया. आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले गावित इस तरह की मांग करने वाले शिवसेना के दूसरे सांसद हैं. हालांकि, उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने अबतक अपना रुख साफ नहीं किया है.


शिवसेना के बागी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगें


सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी गुट ने 18 जुलाई होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुर्मू का समर्थन करने का फैसला किया है. ठाकरे को गुरुवार को लिखे पत्र में गावित ने कहा कि एक आदिवासी महिला का राष्ट्रपति बनना सम्मान की बात होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे ने राजग का साथ न देते हुए प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी (दोनों कांग्रेस नेता) का समर्थन किया था. शिवसेना ने 2019 में राजग से नाता तोड़ दिया था और महाराष्ट्र में कांग्रेस एवं राकांपा के साथ सरकार बनाई थी. इस हफ्ते के शुरू में दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने भी ठाकरे को पत्र लिखकर ऐसी ही मांग की थी.


अकाली दल करेगी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन


राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अकाली दल किसी भी कांग्रेस (Congress) समर्थित उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकता, क्योंकि कांग्रेस सिख विरोध है. इसलिए हमने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा से ही कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहता है. 


Maharashtra Politics: 'अगर हमने कोई गलती की है तो जनता हमें वोट नहीं देगी', चुनाव की मांग के साथ बोले उद्धव ठाकरे


Elgaar Parishad केस के दो आरोपियों की जेल में मच्छरदानी की मांग को कोर्ट ने ठुकराया, कही ये बात