Prithviraj Chavan On AAP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर की गई भविष्यवाणी पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मेरी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया.
उन्होंने कहा, ''अगर इंडिया अलायंस साथ मिलकर लड़ता तो अलायंस की जीत पक्की होती. अब जब सभी प्रमुख पार्टियां मैदान में हैं तो यह खुला चुनाव हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त तेजी पकड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम विजयी होंगे.''
पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की वकालत करते हुए बुधवार (8 जनवरी) को न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से कहा कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी.
संदीप दीक्षित ने चव्हाण पर साधा निशाना
इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से मैदान में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण को लगता है कि केजरीवाल की पार्टी अच्छा कर रही है तो उन्हें आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए.
बता दें कि दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है. यहां उसका मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस से है. दोनों ही पार्टी के लिए पिछला दो चुनाव काफी कठिन रहा है. बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी. वहीं कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही.