Maharashtra: पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा बयान- 'जिस तरह MVA की सरकार को गिराया गया उससे...'
Prithviraj Chavan: चव्हाण ने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी को वोट किया था वो अब पछता रहे हैं और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पीएम पहलवानों के मामले में हस्तक्षेप करें.
Maharashtra Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से पिछले साल जून में महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार को गिराया गया, उसको लेकर लोगों में भारी रोष है. बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट की बगावत के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन की MVA सरकार गिर गई थी और इसके बाद बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन गए थे.
लोकसभा चुनावों की समीक्षा बैठक को लेकर कही ये बात
चव्हाण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति का आकलन करने पर हमें पता चला कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक में पार्टी की जीत ने जमीनी स्तर पर महाराष्ट्र की राजनीति को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि हम चर्चा करेंगे की कांग्रेस कहां खड़ी है और एमवीए अधिकतम सीटें कैसे जीत सकती है.
'एमवीए में सीटों का बंटवारा कठिन लेकिन..'
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लड़ाई एमवीए और बीजेपी-शिंदे गठबंधन के बीच होगी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा एमवीए में सीटों का बंटवारा कठिन है लेकिन यह हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एमवीए में सीटों का बंटवारा कठिन है लेकिन सभी घटक चाहते हैं कि एमवीए जारी रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी का राज्य संसदीय बोर्ड इस दो दिवसीय बैठक की रिपोर्ट का विश्लेषण करेगा और इसके बाद एक राज्य व्यापी दौरे की योजना बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एमवीए की बैठकें इस कवायद के पूरा होने के बाद शुरू होंगी.
'जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया वो अब पछता रहे हैं'
चव्हाण ने कहा कि जिन लोगों ने 2018, 2019 में बीजेपी को वोट किया था वो अब पछता रहे हैं और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, कृषि उपज के अच्छे दाम न मिलने जैसे मुख्य मुद्दों के अलावा जिस तरह से एमवीए सरकार को गिराया गया उसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.
'पहलवानों के मामले में हस्तक्षेप करें पीएम मोदी'
इसके अलावा पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रदर्शनकारी पहलावनों के मुद्दे पर बोलते हुए खिलाड़ियों और फिल्मी हस्तियों से उनका समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पीएम मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने कहा कि यदि मोदी जी चुप रहते हैं तो इसका मतलब होगा कि वो पॉक्सो कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के समर्थन में हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: मैदान में उतरने की तैयारी में उद्धव ठाकरे की 'शिवसेना', औरंगाबाद को लेकर किया ये एलान