कांग्रेस नेता प्रिया दत्त कांग्रेस छोड़कर शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम सकती हैं. प्रिया दत्त दिवंगत अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी और एक्टर संजय दत्त की बहन हैं. अशोक चव्हाण, बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा के अब प्रिया दत्त भी उन नेताओं में शामिल हो सकती हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अलविदा कर दिया.


शिवसेना बना सकती है उम्मीदवार


प्रिया दत्त 2009 में मुंबई उत्तर मध्य सीट से कांग्रेस सांसद रही हैं. 2014 और 2019 में वो पूनम महाजन के सामने हार गई थीं. शिवसेना सूत्रों के मुताबिक, प्रिया दत्त न केवल शिंदे गुट शिवसेना से जुड़ेंगी बल्कि शिवसेना उन्हें उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार भी बना सकती है. हालाँकि, प्रिया दत्त पिछले पांच सालों में बहुत सक्रिय नहीं रही हैं. 


NDA में MNS की एंट्री का रास्ता होगा साफ? राज ठाकरे दिल्ली रवाना


टिप्पणी करने से प्रिया दत्त ने किया इनकार


पिछले 5 साल में उन्होंने कांग्रेस के बहुत कम कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. सूत्र बता रहे हैं कि हाल ही में एनसीपी (अजीत पवार) से जुड़े बाबा सिद्दीकी, प्रिया दत्त के लिए गठबंधन में माहौल तैयार कर रहे हैं. प्रिया दत्त ने फोन पर बातचीत में कोई भी टिप्पणी करने से मना किया.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है. बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी अब तक 20 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. शिवसेना और अजित पवार गुट ने अभी तक नामों का एलान नहीं किया है. गठबंधन में रामदास अठावले की पार्टी भी शामिल है. अठावले ने महाराष्ट्र की दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की इच्छा जताई है. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि अगर एनडीए में उन्हें दो सीटें नहीं मिलती हैं तो इसके बावजदू भी वो एनडीए के साथ ही रहेंगे. उनका एनडीए से बाहर जाने का कोई राजनीतिक इरादा नहीं है.