'कंगना रनौत को अरेस्ट करे CBI', विवादित बयान को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कर दी बड़ी मांग
Kangana Ranaut News: शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए बयान की निंदा की. उन्होंने मांग की कि सीबीआई कंगना को गिरफ्तार करे और उनसे पूछताछ करे.
Priyanka Chaturvedi on Kangana Ranaut: किसान आंदोलन में रेप और मर्डर की बात कहने वालीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है. कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना यूबीटी की ओर से भी लगातार मांग उठ रही है कि कंगना रनौत को किसानों से और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा है कि सीबीआई कंगना रनौत को अरेस्ट करें.
दैनिक भास्कर से बातचीत में शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अब सांसद बन गई हैं, उनको बोलने से पहले सोचना-समझना चाहिए. एक सांसद इतना गैरजिम्मेदाराना बयान दे, ये हैरानी वाली बात है. प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल किया, 'क्या रेप इतना हल्का शब्द है कि कंगना रनौत देश के किसानों को रेपिस्ट कह रही हैं? क्या कंगना रनौत के पास ऐसी जानकारी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पास नहीं है?'
'कंगना रनौत को अरेस्ट करे CBI'
इतना ही नहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने ये भी कहा कि CBI को कंगना रनौत को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए ताकि उनसे पूछताछ की जाए और पता लगाया जाए कि अगर बीजेपी सांसद के पास ऐसी खुफिया जानाकरी थी, तो उन्होंने गृह मंत्रालय को क्यों नहीं दी?
प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा हमला बोलते हुए ये भी कहा कि कंगना रनौत को भ्रम है कि वह दुनिया की सबसे ज्ञानी महिला हैं. उन्हें लगता है उनके पास सारी जानकारी है. फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति भी केवल उन्हें ही पता थी. सिर्फ वही जानती थीं कि सुशांत सिंह राजपूत क्या करते थे. यूबीटी सांसद ने कहा कि कंगना रनौत को सद्बुद्धि की जरूरत है.
'किसान आंदोलन में बन सकते थे बांग्लादेश से हालात'
दरअसल, कुछ समय पहले कंगना रनौत ने ये दावा किया था कि किसान आंदोलन में बांग्लादेश जैसे हालात बन सकते थे. उनका दावा था कि किसान आंदोलन में उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां रेप और मर्डर होते थे. अगर किसान बिल वापस न लिए गए होते तो ये उपद्रवी देश में कुछ भी कर सकते थे.
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के कारण ढही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा? कांग्रेस नेता नाना पटोले का आरोप- 'कल की घटना...'