Priyanka Chaturvedi Congratulates Atishi: महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आतिशी दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगी.
उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी और मैं उन्हें इसके लिए बधाई देती हूं. मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगी.''
आतिशी ईमानदारी से अपने धर्म का पालन करेंगी- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद ने आगे कहा, ''वो कुछ महीनों की मुख्यमंत्री हैं और वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने धर्म का पालन करेंगी. मुख्यमंत्री का पद बहुत ही जिम्मेदारी का पद होता है. मैं उनकी सफलता की कामना करती हूं.''
संजय गायकवाड़ पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?
बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भी शिवसेना (UBT) सांसद ने प्रतिक्रिया दी. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरीके से बयानबाज़ी आ रही है, बीजेपी के नेता कहते हैं कि अगर वे(राहुल गांधी) अपनी ज़ुबान पर नियंत्रण नहीं करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.''
उन्होंने आगे कहा, ''एक हैं रवनीत सिंह बिट्टू जो कहते हैं वे आतंकवादी हैं. रवनीत बिट्टू भूल जाते हैं कि उनकी दादी या उनके पिता की मौत आतंकवादी के कारण ही हुई थी. इसके बाद संजय गायकवाड़ जिन्होंने कहा उनकी (राहुल गांधी) ज़ुबान काट देनी चाहिए. बीजेपी की सोच इतनी गिर चुकी है.''
उद्धव गुट के नेता ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं लेकिन ये मनभेद और जहर घोलने का काम, धमकी दी जा रही है, अगर बीजेपी इनपर कार्रवाई नहीं करती है तो यह दर्शाएगा कि वे ऐसे बयानों को बढ़ावा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बड़ा बयान, 'मैं भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं लेकिन...'