'जनता की आंखों में...', बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को मिला टिकट तो BJP पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी
Kaiserganj Karan Bhushan Singh: यूपी की कैसरगंज सीट को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया. यहां से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी से टिकट मिला है.
बीजेपी ने यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया. उनकी जगह बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी ने गुरुवार (2 मई) को यहां से उम्मीदवार बनाया. इस पर शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने इस फैसले को जनता की आंखों में धूल झोंकना करार दिया.
सोशल मीडिया एक्स पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, "बाप बृज भूषण शरण सिंह की टिकट बेटे को. ऐसे ही महिलाओं को इंसाफ़ देने की बात करते हो? इसकी टोपी उसके सर करते हो. जनता कि आँखों में धूल झोंकते हो! शर्मनाक!"
बाप बृज भूषण शरण सिंह की टिकट बेटे को
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 2, 2024
ऐसे ही महिलाओं को इंसाफ़ देने की बात करते हो?
इसकी टोपी उसके सर करते हो
जनता कि आँखों में धूल झोंकते हो!
शर्मनाक! pic.twitter.com/DngdEs2meu
महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद से बीजेपी और बृजभूषण सिंह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए. इस आरोप के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास लेने की घोषण की थी. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. अलग-अलग विपक्षी दलों ने उनके प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पिछले साल जून में बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.
बता दें कि बीजेपी ने मंलगवार को यूपी की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रायबरेली से अपने उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया है. पार्टी ने योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?
बेटे को बीजेपी की तरफ से टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने पार्टी और कैसरगंज के लोगों का धन्यवाद किया.
मुंबई की तीन लोकसभा सीटों पर सेना Vs सेना, जानिए किसका किससे है मुकाबला?