PM Modi ने राहुल गांधी पर कसा तंज तो प्रियंका चतुर्वेदी ने किया पलटवार, 'उनकी हताशा-निराशा और...'
Priyanka Chaturvedi on PM Modi: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसा है. पीएम मोदी के बयान पर अब उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार किया है.
Priyanka Chaturvedi on Rahul Gandhi: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने तंज कसा है. नरेंद्र मोदी के इस बयान पर अब उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार किया है. प्रधानमंत्री ने सदन में कहा था "...जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं...ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है तो सदन के अंदर बैठ कर आंखें मारते हैं..."
उद्धव गुट की सांसद का पलटवार
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "संसद के अंदर देश के प्रधानमंत्री शब्दों का जो चयन कर रहे हैं, उनकी हताशा-निराशा और उन्होंने मन से मान लिया है कि उनकी हार हुई है... 272 ना पाकर जनता ने उन्हें 240 पर लाकर छोड़ा है... वे आक्रोशित महसूस कर रहे होंगे कि वे 400 पार का नारा लगा रहे थे और आज उन्हें बहुमत वाली सरकार भी नहीं मिली है."
#WATCH शिवसेना(UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "संसद के अंदर देश के प्रधानमंत्री शब्दों का जो चयन कर रहे हैं, उनकी हताशा-निराशा और उन्होंने मन से मान लिया है कि उनकी हार हुई है... 272 ना पाकर जनता ने उन्हें 240 पर लाकर छोड़ा है... वे आक्रोशित महसूस कर रहे होंगे… https://t.co/x3Ua8S37XK pic.twitter.com/WVLlBMaSHX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी क्या बोले?
लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है.
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था, हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता. उन्होंने बीजेपी पर युवाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने का आरोप भी लगाया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों को डराते हैं और उनके खिलाफ नफरत फैलाते हैं, लेकिन अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहे हैं, उन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है और वे देशभक्त हैं.
ये भी पढ़ें: हाथरस की घटना पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, 'सत्संग करने वाले बाबा पर भी...'