भारी बारिश में ट्रेन में टपकने लगा पानी तो रोमांटिक गाने पर यात्री ने बना ली रील, अब प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज
Priyanka Chaturvedi News: शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें ट्रेन की छत से पानी टपक रहा है और कुछ युवा छाता लगाकर एन्जॉय कर रहे हैं.
![भारी बारिश में ट्रेन में टपकने लगा पानी तो रोमांटिक गाने पर यात्री ने बना ली रील, अब प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज Priyanka Chaturvedi On Railway Minister Dripping in Train Video Said leaking Roofs like paper leak भारी बारिश में ट्रेन में टपकने लगा पानी तो रोमांटिक गाने पर यात्री ने बना ली रील, अब प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/271264c4e6d78825a50f9442f718688f1719762356594957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chaturvedi On Railway Minister: देश के कई हिस्सों में इनदिनों मानसून की बारिश हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक पैसेंजर ट्रेन के अंदर का है. जिसमें कुछ यात्री बैठे हैं तो कुछ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस ट्रेन की छत से एक जगह पानी टपक रहा है. इसमें छतरी लिए हुए एक युवक के साथ 2 लड़कियां पानी टपकने वाली जगह पर खड़े हैं. इस वीडियो को रोमांटिक गाने के साथ रील का शक्ल दे दिया गया है. हालांकि इस वीडियो को रेलवे ने पुराना वीडियो बताया है.
अब इसी वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तंज कसा है. दावा किया जा रहा है कि मानसून की बारिश से ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा है. उद्धव ठाकरे गुट की नेता ने लिखा, ''भारत के सबसे अच्छे रेल मंत्री. ट्रेन की टपकती छतों से बारिश के माहौल का आनंद लिया जा सकता है. पेपर लीक होने की तरह लीक हो रही छतों के लिए धन्यवाद.''
India’s best Railway Minister. Rain vibes can be enjoyed thanks to leaking roofs just like leaking paper pic.twitter.com/uMvyW6zTmJ
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 30, 2024
Madam, why posting old videos ? https://t.co/quUU86POJL pic.twitter.com/cM6hcIIuwW
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 30, 2024
प्रियंका चतुर्वेदी ने पेपर लीक पर पहले भी केंद्र को घेरा
इन दिनों नीट पेपर लीक का मामला काफी सुर्खियों में है. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी और नीट एग्जाम पेपर लीक का मामला उठाया था. उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति ने खुलकर युवाओं पर बात रखी, लेकिन बेरोजगारी पर एक शब्द तक नहीं कहा.''
Madam, why posting old videos ? https://t.co/quUU86POJL pic.twitter.com/cM6hcIIuwW
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 30, 2024
उन्होंने आगे कहा, '' राष्ट्रपति ने नीट एग्जाम लीक मामले में चल रही जांच के बारे में भी कोई टिप्पणी नहीं की. किस तरह से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. बच्चों के एग्जाम कैंसिल हो रहे हैं. इन सभी विषयों पर भी कुछ नहीं कहा गया. जिस तरह से राष्ट्रपति ने युवाओं की बात की, तो मुझे लगा कि वो अग्निवीर पर भी कुछ बोलेंगी, लेकिन उन्होंने इस पर भी कुछ नहीं कहा. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को लेकर कितनी संवेदनशील है.''
हालांकि इस वीडियो पर रेलवे की भी प्रतिक्रिया आई है. रेलवे ने दावा किया है कि ये वीडियो पुराना बताया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)