क्या BJP को अब उद्धव ठाकरे की जरूरत है? प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'महाराष्ट्र की जनता से...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की.
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है कि बीजेपी के साथ उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई तालमेल करेगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये चर्चा वही लोग करते हैं जो 21 सीटों से नौ सीटों पर आ गए हैं, जिनको देश की जनता ने बहुमत नहीं दिया है. वो अपने घुटने भी टेकने को तैयार हैं लेकिन हम वेलकम नहीं करेंगे. महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार के साथ नाइंसाफी करने वाला कोई भी कदम हम नहीं उठाएंगे.
'महाराष्ट्र में खेला हो चुका है'
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में 'खेला' होना बाकी है, इस पर उन्होंने कहा कि 'खेला' तो हो चुका है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाकर पार्टी को तोड़ा. बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में नौ सीटों पर सिमट गई.
शिवसेना (शिंदे) के संपर्क में उद्धव गुट के दो सांसद? सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी @priyankac19 का जवाब देखिए
— ABP News (@ABPNews) June 12, 2024
'सीधा सवाल', संदीप चौधरी के साथhttps://t.co/smwhXUROiK#SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #Maharashtra #ShivsenaUBT #EknathShinde #BJP #Congress #NCP pic.twitter.com/Y90yfxkBVh
'सिंबल और नाम चुराकर...'
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "हमने नए पार्टी सिंबल और नाम के साथ नौ सीटें जीतीं. हमारा असली नाम और सिंबल चुराकर चोरों को दे दिया गया था, जो अपने आप को शिवसेना बोलकर धूमते हैं. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की खेला करने की कोशिश फेल हो गई है."
'विधानसभा चुनाव में भी जनता सबक सिखाएगी'
विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "जनता का अपार समर्थन महाविकास अघाड़ी के साथ है. हम अक्टूबर में इसके नतीजे भी अपने इधर करके दिखा देंगे. उनको सब महाराष्ट्र ही सिखाएगी. महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने झुका नहीं है, न कभी झुकेगा."
प्रतापराव जाधव पर पलटवार
शिवसेना शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव के दावे पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "उनसे कहिए की अपने मंत्रालय पर ध्यान दें. बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना कभी कैबिनेट रैंक से नीचे नहीं आई है. आपने सिर्फ उद्धव ठाकरे की पीछ पर खंजर नहीं घोंपा, आपने बाला साहेब के विचारों पर खंजर घोंपा है."
'जो बिकाऊ लोग होते हैं...'
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद ने कहा कि जो बिकाऊ लोग होते हैं, वो कुछ भी लेने को तैयार हो जाते हैं. उद्धव ठाकरे ने उसी दिन इस्तीफा दे दिया जिस दिन इन लोगों ने गद्दारी की. हमने सबकुछ ठुकराते हुए भी जीत पाई और कोई समझौता नहीं किया.
कांग्रेस के ज्यादा सीटें जीतने पर क्या बोलीं?
कांग्रेस के ज्यादा सीटें जीतने पर उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस पार्टी को 13 सीटें मिली हैं तो वो महाविकास अघाड़ी को मिली हैं. हम सबने मिलकर चुनाव लड़ा है. अगर हमें नौ सीटें मिली हैं तो ये एमवीए ने जीती हैं...इस अलायंस ने बेहतर तरीके से काम किया है. हम सब एकजुट हैं. फिर से हम महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाएंगे."
शरद पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे ने अजित पवार को किया फोन? खुद किया खुलासा