Exclusive: कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड की नाराजगी पर प्रियंका चतुर्वेदी की दो टूक, जानें क्या कहा?
Priyanka Chaturvedi on MVA Seat Sharing: प्रियंका चतुर्वेदी का दावा है कि महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग बंटवारा सभी पार्टी के आलाकमान की सहमति से हुआ है. ऐसे में MVA में फूट जैसी कोई बात नहीं है.
MVA Seat Sharing for Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की NCP (शरद) के लीडर्स ने सभी 48 लोकसभा सीटों पर बंटवारे का ऐलान कर दिया. हालांकि, इसी के साथ कुछ नेताओं की नाराजगी भी देखने को मिली. दरअसल, जिन सीटों पर कांग्रेस के नेता दावेदारी पेश कर रहे थे, वो शिवसेना यूबीटी को दे दी गईं. इस वजह से टकराहट की स्थिति देखने को मिल रही है.
अब वर्षा गायकवाड की नाराजगी पर शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एमवीए में किसी तरह की लड़ाई है. वर्षा गायकवाड ने अपने मन की बात रखी है. प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि शिवसेना यूबीटी ने केवल विनिंग सीटें ली हैं. केवल वो सीटें यूबीटी के पास आई हैं, जिन पर जीत निश्चित है.
वर्षा गायकवाड के 'भीख में मिलीं सीटें' वाले बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी
वर्षा गायकवाड का कहना है कि गठबंधन के तहत कांग्रेस को भीख में सीटें दी गई हैं. यूबीटी ने वो सीटें दे दी हैं, जहां से जीतना मुश्किल है. इसके जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सीट बंटवारे के ऐलान के दौरान तीनों पार्टी के मुखिया साथ बैठे थे. शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट ने मिल कर सीट शेयरिंग की घोषणा की है. इससे जाहिर है कि सभी पार्टियों में सहमति बनी है.
WATCH | महाराष्ट्र में राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे एक मंच पर एक साथ कब दिखेंगे ? सुनिए क्या बोलीं @priyankac19 ?
— ABP News (@ABPNews) April 10, 2024
सीधा सवाल' संदीप चौधरी के साथ | https://t.co/smwhXURgtc#SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #LokSabhaElection2024 #NDA #INDIAAlliance #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/DC5qpmgs8I
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि शिवसेना यूबीटी के हाथ से रामटेक गया, तो स्थानीय नेताओं ने भी विरोध दर्ज किया. यह यूबीटी की जीती हुई सीट है, लेकिन अलायंस का धर्म निभाते हुए पार्टी ने इस सीट को छोड़ दिया. फिर कोल्हापुर को भी गठबंधन केा फायदा देखते हुए छोड़ दिया गया. अगर कोई नेता नाराजगी जाहिर करता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि महा विकास अघाड़ी में किसी तरह की फूट है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने एनडीए पर साधा निशाना
यूबीटी से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल किया कि एनडीए में कौन किस सीट से चुनाव लड़ रहा है या जीत रहा है? हकीकत यह है कि उन्हें भी नहीं पता उनके अलायंस में कौन है. एक बार राज ठाकरे का साथ देते हैं, अगली बार उन्हें अलग कर देते हैं. एनडीए जानती है कि राज ठाकरे के साथ गठबंधन करने से उत्तर भारत में वोटों पर फर्क पड़ेगा. उन्हें पता है कि महाराष्ट्र में ब्रांड 'मोदी' नहीं बल्कि ब्रांड 'ठाकरे' काम करता है. इसलिए वह चाहते हैं कि ठाकरे उपनाम मिल जाए, लेकिन बीजेपी के पार्टी सिंबल पर नेता चुनाव लड़ें.
महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन ने 5 सीटों बरकरार रखा सस्पेंस
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. इंडिया गठबंधन के तहत शिवसेना यूबीटी को 21 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करेगी और शरद पवार की NCP (शरद चंद्र पवार) 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
अब 21 सीटों में से शिवसेना यूबीटी ने तो सभी पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी (शरद) में अभी कुछ सीटों को लेकर विचार मंथन लगातार चल रहा है. 17 में से 13 सीटों पर कांग्रेस ने कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है, अभी भी चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का इंतजार किया जा रहा है. इनमें उत्तर मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई, धुले और जालना शामिल हैं.
इसके अलावा, अपनी 10 सीटों में से एनसीपी (शरद) ने 9 उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है. एक सीट माढ़ा अभी भी बची है जिस पर प्रत्याशी उतारा जाना है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: बीजेपी के गढ़ में बसपा प्रमुख मायावती करेंगी चुनावी रैली, जानें- पूरा कार्यक्रम