RSS Latest News: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस (RSS) की गतिविधियों में हिस्सा लेने पर लगाया गया बैन हटा लिया है. इस दावे पर शिवसेना-यूबीटी की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि अब तो सरकारी कर्मचारी खुल तौर पर आरएसएस से एफिलिएशन लेकर बीजेपी के लिए काम कर सकेंगे. यह शर्मनाक बात है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''पहले ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग पहले भी भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित काम कर रहे थे. अब सरकारी कर्मचारी खुलकर आरएसएस से जुड़कर उनका काम कर सकते हैं. जो सेवा में आते हैं उन्हें भारत माता और भारत माता के विकास के लिए काम करना होता है, लेकिन इस नोटिस के बाद अपनी विचारधारा को आगे रखकर काम करेंगे जो सुविधा बीजेपी ने दी है. यह शर्मनाक और निंदनीय है. यह याद रखना चाहिए कि जब वह शपथ लेते हैं तो देश के संविधान और देश के हितों को लेकर लेते हैं न कि वैचारिक हित को लेकर लेते हैं.''
यह प्रतिबंध 58 साल बाद हटाया गया है. इस फैसले का आरएसएस ने स्वागत किया है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में ऐसे प्रतिबंध हटाए जा चुके हैं. जबकि इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “58 साल पहले, केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था, अब मोदी सरकार ने उस आदेश को वापस ले लिया है.''
उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने आरएसएस की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. यह प्रतिबंध 58 साल पहले लगाया गया था. यह बैन वाजपेयी के कार्यकाल में भी जारी था.
ये भी पढ़ें- अमित शाह के बयान से सियासी पारा हाई, संजय राउत बोले- 'इन्हीं की बीजेपी सरकार ने शरद पवार को...'