(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राज ठाकरे के NDA में शामिल होने की चर्चा पर उद्धव ठाकरे गुट का तंज, 'वो तो...'
Maharashtra Lok Sabha Election: राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कभी भी इसका एलान हो सकता है. इस बीच प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है.
दिल्ली में एमएनस प्रमुख राज ठाकरे की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सियासी पारा हाई है. इस बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इससे कोई फायदा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के पास आत्मविश्वास नहीं है.
राज ठाकरे और शाह की मुलाकात पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "एक बात तो बहुत स्पष्ट हो चुकी है कि कहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 400 पार करेंगे के नारे लगा रही थी लेकिन अब उन्हें 200 पार करने का भी कॉन्फिडेंस नहीं है. खासकर महाराष्ट्र को लेकर, वो जानते हैं कि आपने दो पार्टी तोड़ी, फिर भी जनता आपके समर्थन में नहीं आ रही है. आप सत्ता में जरूर हैं पर सिर्फ सत्ता का भोग ले रहे हैं, जनता के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं."
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): MNS प्रमुख राज ठाकरे के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पर प्रियंका चतुर्वेदी (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा, "एक बात स्पष्ट है कि कहां बीजेपी एक तरफ नारे लगा रही थी कि 400 पार करेंगे लेकिन अभी 200 पार करने का भी उनमें आत्मविश्वास नहीं है। खासकर… pic.twitter.com/TQgYbbW2Mh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, "बीजेपी को लगा कि एक ठाकरे परिवार की पार्टी और ठाकरे सरनेम भी ले लेते हैं. कोशिश करते हैं कि जनता के बीच में जाएंगे. इससे भी कुछ फायदा होने वाला नहीं है. शुरू से ही मैं कहती आई हूं कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र की जनता के सामने जीरो है. शिवसेना तो तोड़ने का काम किया और गद्दार सेना बनाई. उनके पास वोट शून्य है. जो अजित पवार को तोड़कर एनसीपी ली वो शून्य है. राज ठाकरे शून्य हैं ही. शून्य, शून्य, शून्य और शून्य, शून्य ही रहेगा."
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने ये भी कहा, "रही बात अठावले जी कि तो वो हंगामा मचा रहे हैं. आप कुछ भी कर लीजिए, महाराष्ट्र की जनता ने निर्णय कर लिया है कि महाझूठी सरकार को रास्ता दिखाना है और उनको बेदखल करना है. हम इसलिए आश्वस्त हैं क्योंकि जनता का प्रेम और जनता का अपार समर्थन हमारे साथ है और हम उसी कॉन्फिडेंस से जनता के बीच जाएंगे और विजयी होंगे."
NDA में राज ठाकरे की डील सील? MNS को मिल सकती है महाराष्ट्र की ये सीट