(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'निर्मला सीतारमण अगला बजट...', उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की भविष्यवाणी
Priyanka Chaturvedi News: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये महाराष्ट्र विरोधी बजट है और इसलिए मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं. उन्होंने बीएमसी, सड़क और हाईवे को लेकर भी हमला बोला.
Priyanka Chaturvedi On Nirmala Sitharaman: उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना के तहत पेश किया है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो निर्मला सीतारमण अगले बजट की आलोचना करती दिखेंगी.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''उपराष्ट्रपति जी ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वहां पर बैठने के लिए आई हैव टू अर्न दैट स्पेस. मैं बस यही कहूंगी कि आपका आशीर्वाद बना रहे तो मैं जरुर आगे बढ़ूंगी. दूसरी चीज कहूंगी कि निर्मला सीतारमण इस तरह का बजट बनाते रहे तो शायद हमलोग सदन में उस तरफ पाए जाएंगे और इस तरफ निर्मला सीतारमण जी अगले बजट की आलोचना करेंगी.''
उन्होंने आगे कहा, ''ये सपना है इसे हम हकीकत में बदलेंगे. वित्त मंत्री ने एक और इतिहास रचा है. उन्होंने प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना के तहत इस बजट को पेश किया है. ये महाराष्ट्र विरोधी बजट भी है और इसलिए मैं इस बजट का समर्थन नहीं करती हूं. 76 हजार करोड़ का आवंटन हुआ है. ये लोग महाराष्ट्र के हित में बात करने का दावा करते हैं लेकिन इसमें वो बता दें कि कहां पर 76 हजार करोड़ का प्रोविजन बजट में हुआ है.
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद ने कहा, ''ये झूठ भी महाराष्ट्र को परोसा जा रहा है. दूसरी चीज मैं कहना चाहूंगी कि मैं महाराष्ट्र से आती हूं. सबसे महत्वपूर्ण जो आर्थिक राजधानी है मुंबई. बीएमसी से शुरुआत करुंगी. 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 6 हजार 80 करोड़ का रोड बजट आकर उद्घाटन करते हैं, उसमें से एक भी प्रोजेक्ट आजतक पूरा नहीं हुआ.
उन्होंने आगे कहा, ''2024 में फिर से 6 हजार करोड़ का टेंडर आता है और उनलोगों को दे दिया जाता है जो ब्लैकलिस्टेड हैं. पूरा कॉन्ट्रैक्टर और बीएमसी का नेक्सस है, वो इनके तहत फल-फूल रहा है. 2017 से कोस्टल रोड बन रहा है, आजतक वो कंप्लीट नहीं हुआ है. यहां पर महाराष्ट्र के कुछ सांसद हैं, जिन्होंने कहा कि हाईवे तो ऐसी बनी है कि सर्राटे से चल लेते हैं.
मुंबई-नासिक हाईवे को लेकर भी उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि ये महाराष्ट्र के हित के खिलाफ है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि 4 लाख करोड़ की इंडस्ट्री जो महाराष्ट्र में आने वाली थी, उसे यहां से हटाकर गुजरात भेज दी गई.
ये भी पढ़ें:
'उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल का DNA एक जैसा', INDIA गठबंधन की रैली में बोले संजय राउत