Priyanka Chaturvedi On PM Modi: लोकसभा में सोमवार (1 जून) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के बयान पर सियासी पारा गरम हो गया है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हिंदुओं का जिक्र कर की गई टिप्पणी के बाद लोकसभा में हंगामा हुआ. इस बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर सदन में आपत्ति दर्ज कराई. अब इस मामले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री को घेरा है.


उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का गैलरी से भाषण और सत्ता पक्ष का आपा खोते हुए नजारा दिखा. मंत्रियों की हर बयान को बाधित करने की ललक खुद भारत के प्रधानमंत्री से शुरू हुई. क्या यह भारत के संसद के इतिहास में पहली बार होगा जब भारत के प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता को बाधित कर रहे हैं?"






राहुल गांधी ने क्या कहा?


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1 जून) को बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ''ये अहिंसा का देश है, ये डर का देश नहीं है. भगवान शिव कहते हैं- डरो मत, डराओ मत. वे अहिंसा की बात करते हैं. जो अपने आप को हिंदू कहते हैं कि वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं, नफरत की बात करते हैं.'' 


उन्होंने आगे कहा, ''आप (बीजेपी) हिंदू हो नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ के खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए, सत्य से नहीं डरना चाहिए. अहिंसा हमारा प्रतीक है.''


पीएम मोदी और शाह ने क्या जवाब दिया?


राहुल गांधी के आरोपों पर पीएम मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना. यह बहुत गंभीर विषय है.'' वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमला बोलते हुए कहा, ''नेता विपक्ष ने कहा है कि जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं. इनको मालूम नहीं है कि करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू को कहते हैं, क्या वो सभी लोग हिंसा करते हैं." 


गृहमंत्री शाह ने आगे कहा, ''उन्हें (राहुल गांधी) माफी मांगनी चाहिए. आपातकाल में पूरे देश को भयभीत किया गया. आपातकाल के समय वैचारिक आतंक था. दिल्ली में हजारों सिख भाइयों का कत्लेआम उनके (कांग्रेस) शासनकाल में हुआ.''


ये भी पढ़ें: 'मैं उनकी तारीफ करता हूं कि...', राहुल गांधी पर बोले उद्धव गुट के सांसद, अजित पवार पर कसा तंज